चमगादड़ खुद को आसानी से जंगलों में लगी आग के अनुकूल बना लेते

घने जंगलों की अपेक्षा चमगादड़ खुले और आग से जले हुए जंगलों को अपना ठिकाना बनाना ज्यादा पसंद करते हैं। 17 स्तनपायी पक्षियों पर किए गए एक सर्वेक्षण में शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि चमगादड़ खुद को आसानी से जंगलों में लगी आग के अनुकूल बना लेते हैं।

अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया (यूसी) डेविस के शोधकर्ताओं ने बताया कि जंगलों में रहने वाले कई चमगादड़ हालांकि घने क्षेत्रों में रहना पसंद करते हैं और इनकी कई प्रजातियां ऐसी भी हैं जो खुले क्षेत्रों को अपना आवास बनाती हैं।

सर्वे के दौरान शोधकर्ताओं ने पाया कि दोनों की प्रजातियों के चमगादड़ घने जंगलों की अपेक्षा आग से जल चुके जंगलों को ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि इन स्थानों पर उन्हें पराध्वनिक तरंगों के जिरये स्थिति निर्धारण करने में आसानी होती है और अपना भोजन भी वह बिना किसी समस्या के खोज लेते हैं, जबकि घने जंगलों में चमगादड़ों को अपनी राह में आने वाली कई चुनौतियों को पार करना होता है।

Back to top button