नए साल में कारों की कीमतें बढ़ने वाली: कार निर्माता

देश की मशहूर कार कंपनी मारुति सुजुकी की कारें महंगी होने वाली हैं। कुछ दिनों पहले कंपनी ने घोषणा की थी कि नए साल में कारों की कीमतें बढ़ने वाली हैं।

मारुति सुजुकी के इस एलान के बाद अन्य कार निर्माता कंपनियों ने भी अपनी कारों की कीमत में इजाफा करने का निर्णय लिया है। लेकिन अहम सवाल यह है कि आखिर क्यों नए साल पर कार कंंपनियां गाड़ियों के दाम बढ़ाने वाली हैं।

खबरों के मुताबिक ऑटो सेक्टर से जुड़े विशेषज्ञों का मानना है कि कार कंपनियां अपनी पुराने स्टॉक को बेचने के लिए नए साल पर दाम बढ़ाने की घोषणा कर रही हैं।

जानकारों के मुताबिक कंपनियां अभी से दाम बढ़ाने की घोषणा करेंगी, तो ग्राहक पुराने दाम पर खरीदारी करने और पैसे बचाने के लिए कार खरीदने के लिए आएंगे। इससे कार कंपनियों का पुरानी इनवेंटरी इसी साल खत्म हो जाएगी।

बता दें कि फिलहाल मारुति सुजुकी ने अभी यह नहीं बताया है कि वह अपनी कारों की कीमत कब से बढ़ाने वाले हैं।

वहीं कार विक्रेताओं का कहना है कि कार कंपनियां BS6 इंजन लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं और इससे कंपनियों की लागत बढ़ रही है।

इसके चलते कंपनियां कार की कीमतें बढ़ाने जा रही हैं। वहीं जीएसटी काउंसिल भी कारों पर टैक्स बढ़ा सकती हैं, जिसके बाद कारों की कीमतों में बढ़ोतरी होना तय है।

Back to top button