इस हफ्ते बिग बॉस के घर से बाहर होंगी ये कंटेस्टेंट

बिग बॉस 13 में इन दिनों धमाकेदार ड्रामा और एंटरटेनमेंट देखने को मिल रहा है. लड़ाई-झगड़ों के बीच हिमांशी खुराना के लिए असीम की फीलिंग्स टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई हैं. सोशल मीडिया पर असीम और हिमांशी की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है. लेकिन नई रिपोर्ट्स की मानें तो असीम रियाज का दिल टूटने वाला है.

ये कंटेस्टेंट होंगी एलिमिनेट?

दरअसल, स्पॉटबॉय की रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि इस हफ्ते हिमांशी खुराना शो से एलिमिनेट हो जाएंगी, यानी हिमांशी का सफर बिग बॉस के घर में इस वीकेंड का वार खत्म हो जाएगा.

बता दें कि इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए सिद्धार्थ शुक्ला ने कैप्टेंसी में मिली अपनी पावर का इस्तेमाल करके रश्मि देसाई, हिमांशी खुराना, शेफाली जरीवाला, असीम रियाज और पारस छाबड़ा को नॉमिनेट किया था.

लेकिन अपनी अंगुली में लगी चोट का ट्रीटमेंट कराने के लिए पारस पहले ही घर से बाहर जा चुके हैं. हालांकि, वो इलाज के बाद शो में वापसी करेंगे. लेकिन पारस के शो से जाने के बाद घर से बेघर होने के लिए रश्मि देसाई, हिमांशी खुराना, शेफाली जरीवाला और असीम रियाज के बीच टक्कर है. नई रिपोर्ट्स की मानें तो दर्शकों से सबसे कम वोट्स मिलने की वजह से हिमांशी का सफर इस हफ्ते शो में खत्म हो जाएगा.

अब बिग बॉस के घर से कौन बाहर होगा ये तो वीकेंड का वार एपिसोड के बाद ही पता चलेगा. वहीं, हर बार की तरह इस बार भी सलमान खान कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लगाएंगे. शो के प्रोमो में देखकर ये कहा जा सकता है कि इस बार सलमान खान के निशाने पर अरहान खान होने वाले हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button