किसान मनवीर गुर्जर बने बिग बॉस सीजन 10 के विजेता

लोनावला। आम आदमी के अच्छे दिन आते प्रतीत हो रहे हैं। वजह ‘बिग बॉस सीजन10’ के नतीजे हैं। इसमें इंडियावाले ग्रुप की तरफ से किसान मनवीर गुर्जर ने जीत हासिल की है।किसान मनवीर गुर्जर बने बिग बॉस सीजन 10 के विजेता

उत्तर प्रदेश के नोएडा के किसान मनवीर गुर्जर ने मनु उर्फ मनोज पंजाबी, वीजे बाणी व लोपामुद्रा राउत को हरा कर जीत का ताज हासिल किया। ग्रैंड फिनाले में चारों पहुंचे थे, मगर मनु पंजाबी ने दोस्ती दिखाई।

मनवीर की जीत को सुनिश्चित करने के लिए वह विजेता की घोषणा होने से पहले ही 10 लाख रुपये लेकर घर से निकल गए। बचे तीन नामों में मनवीर ने बाजी मारी।

कोर्ट के बाहर पुलकित सम्राट ने खड़ा किया हंगामा, जानें क्यों!

इतना ही नहीं, इससे पहले टिकट टू फिनाले वीक हुआ था। प्रतिभागियों ने मॉल में वोट मांगे थे। उस टास्क में मनवीर को सबसे ज्यादा टिकट मिले थे। मनवीर का डेयरी फॉर्म का बिजनेस भी है।

मनवीर और मनु दोनों ही आम आदमी ग्रुप इंडियावाले से थे। इस ग्रुप से वे दोनों ही फिनाले तक पहुंचने में कामयाब रहे। विजेता बने मनवीर गुर्जर को पुरस्कार स्वरूप 40 लाख रुपये मिले।

उल्लेखनीय है कि 105 दिनों तक चला बिग बॉस का यह सीजन हंगामेदार रहा। स्वामी ओम और प्रियंका जग्गा को प्रतिभागियों साथ अभद्र व्यवहार करने के कारण शो से निकाल दिया गया था।

वहीं भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा ने शो में ही अपने ब्वायॅफ्रेंड विक्रांत सिंह राजपूत से शादी रचाई थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button