यूपी का मुसलमान मेरे नाम से देगा वोट :- मुलायम

उत्तर प्रदेश: सपा-कांग्रेस गठबंधन से नाराजगी जताने वाले मुलायम सिंह ने कहा है कि ‘अखिलेश को मुसलमानों का वोट, मेरे ही नाम पर मिलेगा।’ उन्होंने कहा, ‘मेरे नाम पर वोट देगा मुसलमान, मेरे नाम पर वोट पड़ता है। पार्टी ऐसी बनाई है। सालों का संघर्ष है।’

मुलायम ने कहा कि ‘अखिलेश के पोस्टरों में उनके नाम पर वोट मांगे जा रहे हैं। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी कहा है कि उत्तर प्रदेश का चुनाव नेताजी के ही नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा।’ बता दें कि लखनऊ से दिल्ली पहुंचे मुलायम सिंह संसद के बजट सत्र के लिए अब कुछ दिन दिल्ली में ही गुजारेंगे।
अभी अभी: शिवपाल यादव ने छोड़ी समाजवादी पार्टी, इस बड़ी पार्टी में होंगें शामिल!
हालांकि इकोनॉमिक टाइम्स से बातचीत में मुलायम सिंह यादव ने 12 फरवरी से पार्टी के लिए प्रचार शुरू करने की बात कही। मुलायम ने कहा, ‘सभी उम्मीदवारों के नामांकन भरने के बाद प्रचार शुरू करूंगा। यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली यूपी की सपा सरकार बढ़िया काम कर रही है।’