भारतीय ब्यूटी टॉप 10 में भी नहीं, फ्रांस की आइरिस मितेने बनीं मिस यूनिवर्स

फ्रांस की आइरिस मितेनाएरे को ब्रह्मांड की सबसे सुंदर महिला का खिताब जीत लिया है. दुनिया भर की 85 खूबसूरत हसीनाओं को पीछे छोड़ते हुए फ्रांस की मितेनाएरे ने यह खिताब जीत लिया है. मिस यूनिवर्स 2017 के प्रतियोगिता का आयोजन फिलीपींस की राजधानी मनीला में हुआ.
प्रतियोगिता में भारत की ओर से मिस इंडिया-यूनिवर्स रोश्मिता हरिमूर्ति शामिल हुई थीं. हालांकि वह आखिरी 13 में जगह नहीं बना पाईं. मिस हैटी राक्वेल पेलिसिएर दूसरे और मिस कोलंबिया एंड्रिया तोवार तीसरे नंबर पर रहीं.