राजनाथ ने महिलाओं को लेकर किया बड़ा फैसला अपराध के खिलाफ बनेगा ये…कानून

राज्यसभा की कार्यवाही बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. इससे पहले सदन में आज हैदराबाद गैंगरेप  का मामला उठा. सांसदों ने इस घटना की निंदा की और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि भारत की संसद ऐसी घटनाओं को लेकर हमेशा चिंतित रही है और सरकार ने भी इस विषय पर कठोर कार्रवाई हो ऐसा सदन को अवगत कराया है. उन्होंने कहा कि हम ऐसे अपराध की एक स्वर से निंदा करते हैं. इस पर चर्चा करने के लिए सारा सदन सहमत है. देश के किसी राज्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो, हम ऐसी अपेक्षा करते हैं.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि घटना से पूरा देश शर्म हुआ है. सभी ने निंदा की है. इसमें जो भी अपराधी हैं उसको सजा मिले. राजनाथ सिंह ने कहा कि निर्भया कांड के बाद एक कठोर कानून बना था, लेकिन उसके बाद भी जघन्य कृत्य हो रहे हैं. कठोर कानून बनाने को हम तैयार हैं. उन्होंने कहा कि फैसला आप पर(लोकसभा अध्यक्ष पर) छोड़ता हूं, जिस कानून को बनाने की सहमति बनेगी हम उसे बनाने के लिए तैयार हैं.बसपा सांसद दानिश अली ने कहा कि इसकी सिर्फ निंदा नहीं करनी चाहिए. इसको राजनीति से नहीं जोड़ना चाहिए. 2015 से अबतक महिलाओं के खिलाफ रेप का मामला बढ़ा है. ऐसी घटनाएं पहले भी हुई हैं. हमें राजनीति से ऊपर उठकर बात करनी चाहिए.
मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने कहा कि हम हैदराबाद गैंगरेप की निंदा करते हैं. इस घटना ने देश को शर्मनाक किया है. देश की आधी आबादी सुरक्षित नहीं है. हमें अब चुप नहीं रहना है.
लोकसभा में शून्यकाल की शुरुआत हो चुकी है. इस वक्त हैदराबाद गैंगरेप मामले पर चर्चा हो रही है. तेलंगाना के नालगोंडा के सांसद उत्तम कुमार रेड्डी ने कहा कि ये हादसा शहर के सबसे सुरक्षित इलाके में से एक हुआ. ये हैरान करने वाला है. उन्होंने कहा कि दोषियों को इस मामले में जल्द से जल्द सजा मिले.
महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि नए बिल की जरूरत नहीं है. जो आवश्यक है वह है राजनीतिक इच्छाशक्ति, प्रशासनिक कौशल, मानसिकता में बदलाव.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button