झारखंड के सर्वांगीण विकास के लिए दिन-रात काम किया केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने झारखंड के कोल्‍हान में शनिवार को ताबड़तोड़ चुनावी सभाएं की। इस दौरान उन्‍होंने विकास के लिए डबल इंजन की सरकार जरूरी बताया।

जगन्‍नाथपुर और चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभाओं में  उन्‍होंने कहा कि केंद्र और राज्य की डबल इंजन की सरकार से झारखंड के निवासियों को बहुत लाभ हुआ है।

जमशेदपुर को पाइपलाइन से गैस आपूर्ति का उपहार मिला और उज्ज्वला के तहत झारखंड के 33 लाख घरों में गैस चूल्हा पहुंचा है। पूरे देश को आयुष्मान बनाने वाली आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत झारखंड से ही की गयी ।

कहा कि  ईमानदार, समर्पित और पारदर्शी व्यवस्थाओं के साथ रघुवर सरकार ने झारखंड की  माताओं-बहनों को धुएं से मुक्ति दिलाई है, युवाओं को रोजगार दिया है।

गरीब और आदिवासी भाइयों की जरूरतों का ध्यान रखा है और राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए दिन-रात काम किया है। इसलिए पिफर यही सरकार लाने के वोट करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button