लखनऊ टेस्ट में वेस्टइंडीज से बुरी तरह से हारा अफगानिस्तान

वेस्टइंडीज की टीम ने लखनऊ टेस्ट  में शानदार प्रदर्शन करते हुए अफगानिस्तान को बड़ी आसानी से हरा दिया. जेसन होल्डर की अगुवाई वाली कैरेबियाई टीम ने अफगानिस्तान को मैच के तीसरे ही दिन हरा दिया. उसकी जीत के हीरो रखीम कॉर्नवाल और एस. ब्रुक्स रहे. ऑलराउंडर कॉर्नवाल ने मैच में 10 विकेट झटके. ब्रुक्स ने 111 रन की पारी खेली. विंडीज की टीम अब अगले महीने भारतसे टी20 और वनडे सीरीज खेलेगी.

आस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन का बड़ा खुलासा, इस बड़ी बीमारी से जूझ रहे है स्टीव स्मिथ

वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के बीच टेस्ट मैच लखनऊ में खेला गया. विंडीज ने मैच के पहले दिन अफगानिस्तान को 187 रन पर ढेर कर दिया. फिर दूसरे दिन 277 रन का स्कोर बनाया. इस तरह उसे 90 रन की बढ़त मिली. अफगानिस्तान की टीम पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी लड़खड़ा गई. उसने मैच के दूसरे ही दिन 109 रन का स्कोर बनाते-बनाते सात विकेट गंवा दिए थे. वेस्टइंडीज (West Indies) ने अफगानिस्तान के बाकी तीन विकेट तीसरे दिन के एक घंटे के भीतर झटक लिए. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button