मोदी सरकार का बड़ा प्लान, अब नौकरी जाने पर भी लोगों के खातों में आते रहेगे पैसे

अकसर नौकरी जाने के बाद लोगों के पास पैसे की किल्‍लत हो जाती है. हालांकि एक ऐसी योजना भी है जिसके तहत केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार बेरोजगार हो चुके लोगों के बैंक अकाउंट में पैसे डालेगी.

दरअसल, बीते साल केंद्र सरकार ने “अटल बीमित व्यक्ति कल्याण” नाम से एक योजना को मंजूरी दी थी. अगर किसी वजह से संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों की नौकरी छूट जाती है तो केंद्र सरकार इस योजना के तहत आपको 24 महीने तक पैसे देगी.

हाल ही में कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) ने एक ट्वीट में बताया है, ”अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना’ के तहत आपकी नौकरी जाने पर सरकार आपको आर्थिक मदद देती है. ”

छोटी सी उम्र में कर दिया कमाल 12 साल में बना डाटा साइंटिस्ट सॉफ्टवेयर कंपनी मिली नौकरी

ईएसआईसी के मुताबिक किसी वजह से आपका रोजगार छूट जाने का मतलब आपकी आमदनी का नुकसान होना नहीं है.

ईएसआईसी रोजगार की अनैच्छिक हानि या गैर-रोजगार चोट के कारण स्थायी अशक्तता के मामले में 24 माह की अवधि के लिए आपको मासिक नकद राशि का भुगतान करता है.

किसे मिलेगा फायदा

इस योजना का लाभ संगठित क्षेत्र के वही कर्मचारी उठा सकते हैं जो ईएसआईसी से बीमित हैं और दो साल से अधिक समय नौकरी कर चुके हों. इसके अलावा आधार और बैंक अकाउंट डाटा बेस से जुड़ा होना जरूरी है.

वहीं उन लोगों को स्‍कीम का फायदा नहीं मिलेगा जिन्‍हें गलत आचरण की वजह से कंपनी से निकाल दिया जाता है. आपराधिक मुकदमा दर्ज होने या स्वेच्छा से रिटायरमेंट (VRS) लेने वाले कर्मचारी भी योजना का लाभ नहीं ले सकेंगे.

बता दें कि योजना के तहत कर्मचारी को जीवन में एक बार ही इस तरह की मदद दी जाएगी.अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले ESIC की  बेवसाइट पर जाकर अटल बीमित व्‍यक्ति कल्‍याण योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

 

Back to top button