भारतीय किसानों के लिए आई बुरी खबर, बर्बाद हो सकती है कई गुना फसल…

पाकिस्तान की तरफ से ऐसा दुश्मन भारतीय सीमा में आ रहा है जिससे किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. जी हां हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान की तरफ से आने वाले टिड्डियों की जो भारतीय किसानों की मेहनत और फसल दोनों को बर्बाद कर रहा है.
राजस्थान के जैसलमेर से सटे करीब 300 गांवों में पाकिस्तान से आ रहे टिड्डियों ने ऐसा आतंक मचाया है कि किसानों की करोड़ों की फसल बर्बाद हो चुकी है. टिड्डियों के हमले से रामगढ़, लाठी, चांधण, नाचना और मोहनगढ़ जैसे इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित हैं.
फसलों के दुश्मन इन टिड्डियों पर सरकारी विभाग लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रहे हैं. समय पर टीमें नहीं पहुंच रही हैं जिससे किसानों का नुकसान बढ़ता ही जा रहा है. करीब 1.25 लाख हेक्टेयर में टिड्डियां फैली हुई हैं लेकिन टिड्डी नियंत्रण में लगी हुई 20 गाड़ियां भी इस पर काबू नहीं कर पा रही हैं.
इस आसान तरीके से आप चुटकियों में चेक कर सकेगे आधार कार्ड स्टेटस
पड़ोसी देश से आने वाले इन टिड्डियों पर पाकिस्तान के लगाम नहीं लगा पाने के कारण भारतीय किसानों को ही इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. बता दें कि टिड्डियों को खत्म करने के लिए चीन ने पाकिस्तान को कीटनाशक सप्लाई किया था लेकिन कीटनाशक एक्सपायर होने की वजह से उसका असर टिड्डियों पर नहीं पड़ा.
टिड्डियों पर नियंत्रण नहीं कर पाने में असफल पाकिस्तान ने अपनी नाकामी छिपाने के लिए भारत के टिड्डी नियंत्रण विभाग के साथ 21नवंबर को होने वाली बैठक को रद्द कर दिया था. इस बैठक से पहले भी पाकिस्तान एक बैठक रद्द की थी. टिड्डियों के कारण सबसे ज्यादा नुकसान बोई हुई फसलों में बाजरा, ग्वार, मूंग, मोठ आदि को हो रहा हैं.