संवैधानिक तरीके से राम मंदिर बनाने की कोशिश करेंगे:- अध्यक्ष अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनती है तो, सरकार संवैधानिक तरीकों से जल्द से जल्द राम मंदिर बनवाने के लिये प्रयत्नशील रहेगी। अयोध्या में राम मंदिर बनाने का मुद्दा सालों से पार्टियों के लिए चुनाव का मुद्दा रहा है। 
केशव प्रसाद मौर्य भी कह चुके हैं- 

इससे पहले उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने राम मंदिर का मुद्दा उठाते हुए कहा था कि अगर भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनती है तो अयोध्या में ‘भव्य’ राम मंदिर का निर्माण किया जाएगा। आज अमित शाह ने यही बात दोहराई है।

पंजाब चुनाव: जलालाबाद में बादल परिवार पर बरसे राहुल,सिधू

सपा ने की निंदा-
सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी ने बीजेपी के मेनिफेस्टो में राम मंदिर बनाने की बात की निंदी की है। सपा नेता आर चौधरी ने कहा कि बाबरी मस्जिद का मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग है। उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी ये समझे कि उत्तर प्रदेश, गुजरात नहीं हो सकता। चौधरी ने आरोप लगाए कि बीजेपी ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया।

Back to top button