पंजाब चुनाव: जलालाबाद में बादल परिवार पर बरसे राहुल,सिधू
जलालाबाद
पंजाब में चल रही चुनावी जंग के बीच सभी पार्टियां अपनी ताकत झोंकने में लगी हैं। हर कोई दस्तूर निभाते हुए चुनावी वादों का जाल फेंकने में व्यस्त है। इसी कड़ी में एक कदम और बढ़ाते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने जलालाबाद में रैली की। जलालाबाद डेप्युटी सीएम सुखबीर बादल की पैतृक भूमि है। अपने भाषण में राहुल ने बादल सरकार पर जमकर हमला बोला। राहुल के साथ ही कांग्रेस की तरफ से पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू ने भी बादल परिवार पर तीखे प्रहार किए।
राहुल बोले, आज से कई साल पहले जब मैंने कहा था कि पंजाब का 70 फीसदी युवा ड्रग्स ले रहा है तो मेरा मजाक बनाया गया, मैंने तब पंजाब को नीचा नहीं दिखाया बल्कि सच बताया था। अब सब वही बात कह रहे हैं, जो मैंने इतने साल पहले कही थी। आम आदमी पार्टी और केजरीवाल पर तंज कसते हुए राहुल बोले, केजरीवाल के बारे में दिल्ली के सफाई वालों से पूछिए, वह कहते हैं वोट ले गए और हमको भूल गए। वह जानते हैं कि दिल्ली में अब उनका साथ खत्म हो गया है, इसलिए अब केजरीवाल पंजाब का रूख कर रहे हैं, लेकिन पंजाब को अपना सीएम चाहिए।
नरेंद्र मोदी ने कहा- भारत में प्रदेश तो बहुत हैं लेकिन पंजाब इससे ज़्यादा…….!
हम चाहते हैं कि केजरीवाल की तरह एक छत्र राज्य न हो , पंजाब में कांग्रेस की सरकार ही बने और पंजाब को अपना सीएम मिले। इस पर पंजाब का पूरा अपना हक है, अगर कैप्टन सीएम बनते हैं तो हम ड्रग्स पर पाबंदी लगाएंगे। राज्य को इसकी जकड़ से बाहर निकालेंगे।