रोजाना इतने…महंगे कपड़े पहनती हैं करीना

बात चाहे एथिनिक लुक की हो या वेस्टर्न वियर की करीना कपूर खान हर ड्रैस में कमाल लगती हैं। यूं ही नहीं बेबो यानी करीना को बॉलीवुड की स्टाइल डीवा कहा जाता है। चाहें अवार्ड शो हो या फैशन रैंप वॉक, दोस्तों के साथ आउटिंग हो या वेकेशन, स्टाइल में रहना उनकी आदत है।

अपने कूल अंदाज और गजब के फैशन सेंस से कई महिलाओं को प्रभावित किया है। बेबो बॉलीवुड की बेस्ट ड्रेस्ड अभिनेत्री हैं इसमें कोई शक नहीं है। हालांकि आजकल अपने कैजुअल ड्रेसिंग को लेकर चर्चा में रह रही करीना नेवी ब्लू स्वेटशर्ट और फ्लेयर्ड जींस में एयरपोर्ट पर नजर आईं। इस लुक में खास है करीना का ब्रांडेड स्वेटशर्ट, जिसकी कीमत भी खास है।
एयरपोर्ट पर स्टनर ने बहुत ही कैजुअल लुक कैरी किया। फ्लेयर्ड डेनिम पहने हुए स्पॉट की गई। हालांकि करीना का फ्लेयर्ड डेनिम के लिए प्यार काफी ज्यादा है क्योंकि वो अक्सर फ्लेयर्ड और बॉयफ्रेंड फिट डेनिम में नजर आती हैं। जींस से साथ बेलस्टाफ की स्वेटशर्ट और नीली स्नीकर्स मैच की है।
होलसमवुड स्वेटशर्ट 100 प्रतिशत कॉटन है और यह बेलस्टाफ के 2018 के विंटर कलेक्शन की स्वेटशर्ट है। बात करें स्वेटशर्ट के कीमत की तो आने वाले, रिब्ड कफ के साथ लंबी आस्तीन और बेलस्टाफ लोगो वाले स्वेटशर्ट की कीमत 13,924 रुपये है।
कुछ दिनों पहले ऑस्ट्रेलिया में अपना जलवा बिखेर रही करीना को बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज में स्पॉट किया गया था।