पाक ने यूएन में लिखा पत्र, निरस्त हो जम्मू-कश्मीर का पुनर्गठन

जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन से बौखलाए पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव और सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष को पत्र लिखा है। इसमें कुरैशी ने जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन को खारिज किए जाने की मांग की है।

पाकिस्तानी विदेश कार्यालय ने एक बयान जारी कर बताया कि कश्मीर मसले को उठाने की कोशिश के तहत विदेश मंत्री ने 31 अक्टूबर को यह पत्र लिखा था। अन्य चीजों के अलावा इसमें पाकिस्तान द्वारा जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन को खारिज किए जाने की बात दोहराई गई है।

इसमें ‘यूएन मिलिट्री ऑब्जर्वर ग्रुप इन इंडिया एंड पाकिस्तान’ (यूएनएमओजीआइपी) को मजबूत बनाने का आह्वान भी किया गया है।

हालांकि भारत का कहना है कि जनवरी, 1949 में स्थापित यूएनएमओजीआइपी अपनी उपयोगिता खो चुका है और शिमला समझौते व नियंत्रण रेखा (एलओसी) की स्थापना के बाद अप्रासंगिक हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button