फेसबुक को टक्कर देने आ रहा ये नया फीचर, TikTok के हुए 1.5 अरब डाउनलोड

Tik Tok डाउनलोड 1.5 अरब के पार

धीरे धीरे Tik Tok फेसबुक के सिरदर्द का कारण बन रहा है. दुनिया भर में TikTok ऐप को 1.5 अरब बार डाउनलोड किया जा चुका है. अकेले भारत में सिर्फ 466.8 मिलियन डाउनलोड्स हैं. यानी भारत Tik Tok के लिए सबसे बड़े बाजार की तरह उभरा है और दुनिया भर में सबसे ज्यादा टिक टॉक डाउनलोड भारत में ही हैं.

1.5 अरब डाउनलोड के आंकड़े के साथ Tik Tok अब दुनिया के तेजी से बढ़ने वाले ऐप में से एक है. TikTok बाइट डांस नाम की एक कंपनी का ऐप है जो चीन की है और चीन टिक टॉक डाउनलोड के मामले में भारत से पीछे है.

टिक टॉक डाउनलोड में तीसरे नंबर पर अमेरिका है, लेकिन अमेरिकी सरकार ने हाल ही में इस ऐप पर नेशनल सिक्योरिटी रिव्यू की शुरुआत की है.

नये फीचर में लगा सकेंगे लिंक

चूंकि टिक टॉक अभी के लिए सिर्फ एक शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म की तरह है, इसलिए कंपनी अब इसका विस्तार करने की तैयारी में है. रिपोर्ट के मुताबिक इस ऐप में एक नया फीचर आने वाला है. कंपनी एक ऐसा फीचर टेस्ट कर रही है जिसके तहत कॉन्टेंट क्रिएटर्स अपने बायो और पोस्ट में लिंक्स ऐड कर सकते हैं. यह लिंक ई-कॉमर्स वेबसाइट का भी हो सकता है और यहीं से खरीदारी करने का ऑप्शन दिया जाएगा.

एक वीडियो इंटरनेट पर है जहां देखा गया है कि टिक टॉक यूजर्स डायरेक्ट टिक टॉक ऐप से ही लिंक क्लिक करके शॉपिंग कर सकेंगे. फेसबुक को टक्कर देने के लिए आने वाले समय में कंपनी कुछ और नए फीचर्स के साथ आ सकती है. हाल ही में ये रिपोर्ट आई है कि ByteDance अब फेसबुक के कर्माचारियों को ज्यादा पैसे देकर हायर कर रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button