अखिलेश ने हाथ जोड़कर मांगा “पीएम मोदी” का साथ, कहा…

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र के जरिए एक फरवरी को लोकसभा में पेश होने वाले बजट को स्थगित किए जाने का अनुरोध किया है।

LIVE: पीएम मोदी ने भरी हुंकार, कहा: कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ नहीं रुकेगी लड़ाईअखिलेश ने हाथ जोड़कर मांगा "पीएम मोदी" का साथ, और कहा... यूपी चुनाव 2017: अखिलेश राहुल को पीएम मोदी देंगे करारा जवाब, करेंगे 12 रैलियां

अखिलेश यादव ने अपने पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि “वह प्रदेश की जनता के नुमाइंदे हैं और वह उनसे गुजारिश करते हैं कि देश के पांच राज्यों में चुनाव के मद्देनजर रेल व आम बजट को चुनाव के बाद पेश किया जाए।”

उन्होंने लिखा है कि चुनाव की तिथियां घोषित होने के बाद से इन सभी राज्यों में आचार संहिता लागू है, लिहाजा सरकार इन राज्यों के लिए कोई बड़ी घोषणा नहीं कर सकती। उन्होंने लिखा है कि प्रदेश में देश की सबसे अधिक आबादी निवास करती है और तकरीबन 20 करोड़ जनता इस बजट के पेश होने के बाद नुकसान का सामना करेगी।”

दरअसल, एक फरवरी को पेश होने वाले बजट को कई राजनीतिक दलों ने स्थगित करने को कहा था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ऐसा करने की जरूरत नहीं। वहीं चुनाव आयोग ने अपने निर्देश में साफ किया है कि जिन पांच राज्यों में चुनाव होने हैं, वहां कोई ऐसी घोषणा नहीं हो सकती जिससे आम चुनाव पर असर पड़े।

अपने पत्र में अखिलेश यादव ने लिखा है, “मैं आपको याद दिलाना चाहता हूं कि 2012 में भी चुनाव के दौरान तत्कालीन केंद्र सरकार ने राज्यों के आम चुनाव को देखते हुए खुद ही चुनाव के बाद बजट पेश करने का निर्णय लिया था। लिहाजा, मेरी प्रदेश की जनता के नुमाइंदा होने के नाते आपसे अपील है कि सामान्य बजट व रेल बजट को निर्वाचन के बाद पेश करने पर विचार करने का का कष्ट करें, ताकि उत्तर प्रदेश की जनता के विकास व हित की योजनाओं की घोषणा की जा सके।”

गौरतलब है कि पंजाब और गोवा में मतदान चार फरवरी को होना है, जबकि उत्तर प्रदेश में चुनाव सात चरणों में होगा। उप्र में पहले चरण का मतदान 11 फरवरी को होना है और सभी राज्यों के चुनाव के नतीजे 11 मार्च को आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button