इमिग्रेशन के अनुसार कनाडा में 2036 तक 60% से ज्यादा प्रवासी होगा एशियायी
ओटावा: कनाडा अप्रवासियों की तादाद तेज से बढ़ती जा रही है। एक रिसर्च के मुताबिक जिस गति से कनाडा में अप्रवासियों की संख्या बढ़ती जा रही है उससे आने वाले 20 सालों में वहां की डेमोग्राफी काफी बदल सकती है।
इमिग्रेशन एंड डाइवर्सिटी नाम के इस रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले 20 साल यानी 2036 तक कनाडा में रह रहे प्रवासियों में 60 फीसदी से ज्यादा एशिया के प्रवासियों का होगा। रिपोर्ट में कहा गया है भारत और फिलिपिन्स के लोग भारी तादाद में कनाडा की ओर रुख कर रहे हैं और आने वाले दिनों इसके और बढ़ने की संभावना है।