सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘मरजावां’ को मिल सकती है जबरदस्त ओपनिंग…

फिल्म को लेकर क्रिटिक्स के रिव्यू भी सामने आ रहे हैं. इनमें फिल्म को लेकर क्रिटिक्स की राय भी जरा मिली जुली ही है. फिल्म को लेकर क्रिटिक्स का कहना है कि फिल्म में स्टार कास्ट और एक्शन कमाल है लेकिन कहानी को और दमदार बनाया जा सकता था.

अब फिल्म को लेकर दर्शकों की क्या राय है ये तो समय आने पर ही पता चल पाएगा. हालांकि फिल्म की कमाई को लेकर कयास लगने शुरू हो गए हैं. ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर के मुताबिक फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 4 से 5 करोड़ की ओपनिंग मिल सकती है. इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए गिरीश जौहर ने बताया कि फिल्म को एक फुल हिंदी मसाला फिल्म बनाने की कोशिश की गई है लेकिन इसकी ट्रीटमेंट 90 के दशक की फिल्मों की तरह की गई है. यही फिल्म का सबसे वीक प्वाइंट है. इसी के साथ ट्रेलर देखने के बाद इसकी कहानी को सिद्धार्थ की साल 2014 में आई फिल्म ‘एक विलेन’ से कंपेयर करके देखा जा रहा है.

इस सब के बावजूद फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर एक डीसेंट ओपमिंग मिलने की उम्मीद की जा रही है. इस फिल्म में सिद्धार्थ के साथ तारा सुतारिया नजर आ रही हैं. इसके अलावा विलेन के रोल में रितेश देशमुख नजर आने वाले हैं. मरजावां की कहानी रघु और जोया की है जो एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं. लेकिन फिर उनकी कहानी में एंट्री होती है एक गुंडे की जो इनकी इस लवस्टोरी को पलट के रख देता है. हालांकि जब ट्रेलर रिलीज हुआ था सोशल मीडिया पर इसे मिले जुले रिएक्शन मिले थे. ये फिल्म एक फुल मसाला फिल्म है. फिल्म का निर्देशन मिलाव जावेरी ने किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button