अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर नीतीश कुमार का बयान, कहा…

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि ये सर्वमान्य फैसला है और सबको इस फैसले का सम्मान करना चाहिए। हमें एक-दूसरे के प्रति सम्मान का भाव रखना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज में सद्भावना का वातावरण बनाए रखना चाहिए। कोर्ट ने सरकार को ये जिम्मेदारी दी है। अब इस फैसले को लेकर किसी तरह की कोई भेदभाव वाली बात नहीं होनी चाहिए।
नीतीश कुमार ने इस फैसले से पहले अपनी मधेपुरा, किशनगंज व पूर्णिया की यात्रा स्थगित कर दी थी। शनिवार को उन्हें इन जिलों में विकास योजनाओं की समीक्षा करनी थी। मुख्यमंत्री शनिवार की सुबह वाल्मीकिनगर से ही पटना लौट आए।
कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ आंदोलन किया शुरू, तय कार्यक्रम के अनुसार नहीं बांटे गए पर्चे…
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला आए वो सभी को मानना चाहिए। ये मामला बहुत लंबे समय से चल रहा था। बिहार के लोग शांति और आपसी सौहार्द का वातावरण बनाए रखें।
Bihar Chief Minister, Nitish Kumar on #AyodhyaVerdict: Supreme Court's verdict should be accepted by everyone, there should be no dispute over it. We appeal to everyone to not create a negative environment, cordiality should be maintained. pic.twitter.com/EyqX2wMVPr
— ANI (@ANI) November 9, 2019
अाधकारिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार अयोध्या मसले की संवेदनशीलता को ध्यान में रख मुख्यमंत्री ने देर रात मुख्यसचिव व डीजीपी सहित आला अधिकािरयों से बात भी की थी। सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा गया है। असामाजिक तत्वों व अफवाह फैलाने वालों पर निगाह रखने की हिदायत दी गई है। मुख्यमंत्री फैसले को ध्यान में रख शनिवार को आला अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे।