अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद, जानें ऐसा क्यों बोले ओवैसी

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कहा, ‘मैं वकीलों की टीम को धन्यवाद देता हूं. मैं मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की इस बात से सहमत हूं कि सुप्रीम कोर्ट सुप्रीम है, लेकिन वह अचूक नहीं है.

अयोध्या मामला: सुप्रीम कोर्ट के फैसले से असंतुष्ट पक्षकार के पास हैं अब यह दो विकल्प

मुस्लिम समाज ने अपने वैधानिक हक के लिए संघर्ष किया. हमें ‘खैरात’ की जरूरत नहीं है. ये मेरा निजी तौर पर मानना है कि हमें 5 एकड़ जमीन के ऑफर को वापस लौटा दिया जाना चाहिए.’उन्होंने आगे कहा कि फैक्ट्स पर आस्था की जीत हुई है. और मुझे इस बात की चिंता है कि संघ अब काशी और मथुरा के मुद्दे के भी उठाएगा. 

Back to top button