यूजर ने अभिषेक बच्चन को कहा ‘बेरोजगार’, मिला ये जवाब

एक सेलिब्रिटी होने की वजह से हर समय निशान पर रहते हैं और आपका हर एक्शन कुछ लोगों के लिए ट्रोलिंग का मसाला बन सकता है। लेकिन Abhishek Bachchan बखूबी जानते हैं कि ट्रोल्स को कैसे हैंडल करना है। उन्होंने हमेशा से ही बहुत ही विनम्र तरीके से ट्रोलर्स की बोलती बंद की है। इस बार भी ऐसा ही कुछ हुआ। सोमवार को अभिषेक ने एक यूजर द्वारा सोशल मीडिया पर उन्हें ‘बेरोजगार’ बोलने पर सटीक जवाब दिया।

अभिषेक ने सोमवार को एक मोटिवेशनल पोस्ट शेयर किया था जिसे कई उनके फैन्स ने सराहा और उसे शेयर करने के लिए शुक्रिया कहा। उन्होंने शेयर किया था, ‘एक उद्देश्य रखो। एक लक्ष्य रखो। कुछ असंभव जिसे आप पूरा करना चाहते हैं, फिर दुनिया को साबित करें कि यह असंभव नहीं है।

रिलीज होते ही टॉप ट्रेंड में शामिल हुआ, ‘लाल सिंह चड्ढा’ का मोशन पोस्टर

कई यूजर्स ने इस पोस्ट को रिस्पॉन्ड किया लेकिन एक शख्स ने लिखा, ‘उस व्यक्ति को आप क्या कहेंगे जो कि सोमवार को खुश हो? बेरोजगार!’ तो इसके जवाब में अभिषेक ने लिखा, ‘नहीं, सहमत नहीं हूं। ऐसा शख्स जो कि वह करता है जो करना उसे पसंद हैं।’

उनके कई फॉलोअर्स ने सोशल मीडिया पर सराहना भी की। एक यूजर ने लिखा, ‘सर, आपकी सोच आपके शेयर किए पोस्ट से कहीं ज्यादा ताकतवर है, इस दुनिया को सकारात्मकता की जरूरत है और आपमें वह है।’ एक यूजर ने कहा, ‘आप वाकई एक खुशमिजाज व्यक्ति हैं..गरिमा के साथ सकारात्मकता का एक अच्छा उदाहरण।’

यह पहली बार नहीं है कि अभिषेक को सोशल मीडिया पर ऐसे ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा हो। पिछले साल एक ट्विटर यूजर ने लिखा था, ‘पिछले तीन सालों से कोई काम नहीं लेकिन छुट्टियों के लिए पैसा है! कैसे?’ तो अभिषेक ने रिप्लाई किया, ‘क्योंकि सर, मेरे और भी दूसरे बिजनेस हैं जो कि एक्टिंग और फिल्मों को प्रोड्यूस करने के अलावा चलाता हूं। स्पोर्ट्स उनमें से एक है।’

अभिषेक प्रो कबड्डी लीग टीम जयपुर पिंक पैंथर्स के मालिक और इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टीम चेन्नईयन एफसी के सह-मालिक हैं।

साल 2018 में ‘मनमर्जियां’ में नजर आने के बाद अब अभिषेक द बिग बुल में दिखाई देंगे। बता दें कि हाल ही में ऐश्वर्या राय के जन्मदिन पर वह बेटी आराध्या के साथ रोम वैकेशन पर गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button