दिल्ली में जारी है वकीलों का बवाल, प्रदर्शन के साथ ही दिल्ली की…

दिल्ली में पुलिस और वकीलों का विवाद बढ़ता जा रहा है. दिल्ली पुलिस के जवानों के धरने के बाद आज वकील हंगामा कर रहे हैं. रोहिणी कोर्ट के बाहर वकील प्रदर्शन कर रहे हैं और दिल्ली पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. वकीलों ने न्याय की मांग की है. प्रदर्शन के साथ ही दिल्ली की सभी जिला अदालतों में वकीलों की हड़ताल जारी है. यह हड़ताल तीस हजारी कोर्ट में हिंसा के बाद शुरू हुई थी. वकीलों और पुलिस के बीच विवाद मामले में आज दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है. इस मामले में हाई कोर्ट ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया को नोटिस जारी किया था.

कोर्ट की बिल्डिंग पर चढ़ा वकील
दिल्ली में वकीलों का प्रदर्शन बड़ा होता जा रहा है. रोहिणी कोर्ट की बिल्डिंग पर एक वकील चढ़ गया है और सुसाइड करने की धमकी दे रहा है. बता दें कि रोहिणी कोर्ट, साकेत कोर्ट के बाहर वकील प्रदर्शन कर रहे हैं.
वकील ने की आत्मदाह की कोशिश
रोहिणी कोर्ट के बाहर प्रदर्शन कर रहे एक वकील ने आत्मदाह की कोशिश की है. खुदपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश करने वाले आशीष चौधरी का कहना है कि वह ये अपने आत्मसम्मान के लिए कर रहे हैं.