पंजाब में हुए अलग-अलग सड़क हादसों मेंं नौ लोगों की मौत, पढ़े पूरी खबर

पंजाब में हुए अलग-अलग सड़क हादसों मेंं नौ लोगों की मौत हो गई। पहला हादसा बरनाला में हुआ। यह हादसा पराली के धुएं के कारण हुआ। इसमें इनोवा सवार चार लोगोंं की मौत हो गई, जबकि दूसरा हादसा मुक्तसर के गांव भलाई आना में हुआ। इस हादसे में भी तीन युवकों की मौत हो गई। वहीं, लुधियाना में छठ मनाकर लौट रहे दो लोगों की मौत हो गई।

बरनाला में पराली के धुएं के कारण सड़क हादसा हुआ। गांव सेखा निवासी 13 लोग जिसमें पांच बच्चे थे, इनोवा में सवार होकर अमृतसर एयरपोर्ट जा रहे थे। इसी दौरान सेखा कैंचियां निकट ट्राइडेंट फैक्टरी आइटीआइ चौक के पास तेज रफ्तार ट्रक से कार की टक्कर हो गई। हादसे में ट्रक कार को 100 फीट तक घसीटता हुआ ले गया, जो रोड़ पर बनी दुकानों के बीच टकराने के बाद ही रुकी। शनिवार रात करीब 2.30 बजे हुए इस हादसे मेें चार लोगों की मौत हो गई।

हादसे में मां-बेटा जिसमें बब्बूू कौर पत्नी हरपूल सिंह निवासी भलूर बठिंडा, 5 वर्षीय बच्चा गुरनूर सिंह पुत्र हरपुल सिंह व बाप-बेटी कुलविंदर सिंह निवासी सेखा व उसकी बेटी सिमरनप्रीत कौर की मौत हो गई है। बब्बूू कौर मलेशिया रहती थी। बब्बू का जीजा बीरबल व परिवार के अन्य लोग उसे छोड़ने के लिए अमृतसर एयरपोर्ट पर छोडऩे के लिए जा रहे थे।

गांव में छाया मातम नहीं, जले चूूल्हे

उक्त घटना के बाद गांव सेखा में मातम छा गया व दो घरों में दुख का कहर टूट पड़ा। उक्त घटना के बाद रविवार सुबह चुल्हे नहीं जले व गांव की पंचायत एकत्र होकर थाना सदर पहुंची, तो वहीं कुछ गांव के लोग पटियाला व लुधियाना के लिए रवाना हो गए।

बाइक सवार तीन युवकों की मौत 

उधर, मुक्तसर के गाँव  भलाई आना के पास हुए सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। बताया जा रहा है बाइक पर चार युवक रात के करीब 8:30 बजे अपने घर को जा रहे थे।

इसी दौरान पीछे से आ रही तीव्र गति बीएमडब्ल्यू ने उन्हें कुचल डाला। हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। गाड़ी चालक मौके से नंबर प्लेटें उतारकर और गाड़ी की कॉपी लेकर फरार हो गए।

छठ पूजा से लौट रहे दो श्रद्धालुओं की मौत

उधर, लुधियाना मेंं छठ पूजा से लौट रहे दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई और सात घायल हो गए। पहले मामले में लाडोवाल में छठ पूजा कार्यक्रम से लौट रहे दो युवकों को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दीससे दोनों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान टिब्बा रोड निवासी रितिक जीतू (30) और नंदू (29) के रूप में हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button