अभी अभी: टैंकर चालक बैठे हड़ताल पर सभी पेट्रोल पंप हुए खाली, जल्दी करें

मणिपुर के सभी पेट्रोल पंप गुरुवार को खाली पड़े हैं, क्योंकि असम से ईंधन खरीदकर ले जाने वाले तेल टैंकरों के चालकों ने इन्हें खुदरा विक्रेताओं को देने से इनकार कर दिया है।

हिंदुस्‍तानी हो जाए तैयार क्‍याेंकि 2 मार्च को मोदी करने जा रहा ये सबसे बड़ा ऐलान

चालक सोमवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 37 पर ट्रकों और तेल टैंकरों को निशाना बनाने वाले उग्रवादियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। चालकों ने पुलिस के उन दावों का खंडन किया कि ट्रकों को सुरक्षा प्रदान कर रहे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने उग्रवादियों पर जवाबी गोलीबारी की।
मणिपुर उच्च न्यायालय ने बुधवार को राज्य सरकार को असम से इंफाल के बीच करीब 200 ट्रकों को सुरक्षा प्रदान करने का निर्देश दिया था। राज्य में जहां सभी पेट्रोल पंप बंद हैं, वहीं सड़क किनारे ईंधन की ब्रिकी करने वाले इसके लिए 150 रुपये प्रति लीटर तक ले रहे हैं।
Back to top button