दिल्ली-NCR में काफी बढ़ाता जा रहा वायु प्रदूषण, बढ़ेगी हवा की रफ्तार, पढ़े पूरी खबर

Delhi Pollution 2019 Report : दिवाली पर दिल्ली-एनसीआर में जमकर पटाखे फोड़ने और हरियाणा-पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं ने वायु प्रदूषण का स्तर बेहद खतरनाक कर दिया है। दिल्ली के साथ नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम, सोनीपत में वायु गुणवत्ता स्तर (Air Quality Index) 400 से 500 के आसपास बना हुआ है, जो लोगों के स्वास्थ्य को प्रभावित कर रहा है। लोगों ने आंखों में जलन के साथ अन्य स्वास्थ्य संबंधी शिकायतें की हैं। वहीं, दिल्ली-एनसीआर में लगातार जहरीली होती जा रही हवा को लेकर सुप्रीम कोर्ट भी गंभीर हो गया है। इस बाबत पर्यावरण प्रदूषण रोकथाम एवं नियंत्रण प्राधिकरण (ईपीसीए) ने 4 नवंबर को वायु प्रदूषण को लेकर एक रिपोर्ट दाखिल करेगा, जिस पर सुप्रीम कोर्ट विचार करेगा।वहीं, अरुण मिश्रा की अगुआई में पड़ोसी राज्यों पंजाब-हरियाणा में जलाई जा रही पराली को लेकर भी सुनवाई करेगा।
Delhi Pollution 2019 Report :
- प्रदूषण को लेकर हरियाणा सरकार के बचाव में उतरे उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल जो आंकड़े प्रस्तुत कर रहे हैं वे तथ्यों से परे हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल पहले दिल्ली में जलाए जा रहे कूड़े पर अंकुश लगाएं और दिल्ली से लगते हुए सभी राज्यों की एक बैठक आयोजित करें। इसमें प्रदूषण की समस्या का समाधान सुझाएं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल राजनीति से ऊपर उठकर प्रदूषण की समस्या का समाधान करवाएं।
- भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक केवी सिंह के मुताबिक, शनिवार शाम से हवा की गति में इजाफा हो सकता है। फिर 6 नवंबर के बाद बारिश भी हो सकती है।
- नोएडा शहर की हवा बेहद जहरीली हुई तब प्रशासन एक्शन में आया है। शनिवार को प्रशासन ने सेक्टर 32 स्थित वेब सिटी के प्रोजेक्ट पर चल रहे निर्माण कार्य पर प्रतिबंध लगा दिया है। मौके से 25 लोगों को गिरफ्तार कर 2 आरएमसी प्लांट बन्द करा कर पोपलेन को जब्त कर लिया है।
- पंजाब के सीएम ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर दिल्ली के प्रदूषण मुद्दे पर लिए केंद्र से हस्तक्षेप की मांग की है।
- दक्षिण दिल्ली नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर अमन गुप्ता ने अरुण जेटली स्टेडिय में भारत-बांग्लादेश के बीच रविवार को होने वाले क्रिकेट मैच को लेकर कहा- ‘ प्रदूषण कम करने के लिए हर उपाय किए जा रहे हैं।’
- दिल्ली से सटे फरीदाबाद में भी प्रदूषण का स्तर कम नहीं हो रहा है। शनिवार को पीएम 2.5 की मात्रा सुबह 11 बजे औसतन 419 थी, जबकि अधिकतम 500 तक दर्ज की गई। बल्लभगढ़ में भी यह मात्रा 405 दर्ज की गई है। सड़कों पर जमा धूल को साफ करने के लिए नगर निगम के पास महज एक मशीन है। स्कूल जाने वाले बच्चे, ट्रैफिक पुलिस सहित आमजन भी घर से बाहर निकलने से पहले मुंह पर मास्क लगा रहे हैं।
- शनिवार को गुरुग्राम में वायु प्रदूषण को लेकर स्थिति खराब रही। दोपहर साढ़े 12 बजे पीएम 2.5 का स्तर 340 माइक्रो ग्राम प्रति क्यूबिक मीटर दर्ज किया गया।
- दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों ने शनिवार को अरुण जेटली स्टेडियम के बाहर पानी का छिड़काव किया, इस स्टेडियम में रविवार को भारत-बांग्लादेश के बीच T-20 मैच होना है।
- दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के बीच हापुड़ में सड़कों पर छिड़काव करते नगरपालिका के पानी के टैंक।
- दिल्ली से सटे हरियाणा के कैथल में पराली जलाने की तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिससे दिल्ली में हालात और खराब होने का अंदेशा जताया जा रहा है।
- दिल्ली में दोपहर में भी एयर क्वालिटी इंडेक्स खतरनाक स्तर पर बना हुआ है।
- लोगों को खुले में व्यायाम नहीं करने और जरूरत नहीं पड़ने पर घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है।
- गाजियाबाद में एयर क्वालिटी इंडेक्स 451 तो नोएडा में 449 है। शुक्रवार को भी ऐसे ही हालात थे।
- दिल्ली-एनसीआर में शनिवार सुबह से स्मॉग छाया हुआ है, लोगों को सांस लेने में दिक्कत पेश आ रही है।
- दिल्ली के लोधी रोड इलाके में लगातार दूसरे दिन पीएम 2.5 और पीएम 10 का स्तर 500-500 बना हुआ है।
- ऑड-इवेन (4-15 नवंबर) के दौरान दिल्ली के सरकारी कार्यालयों में किया गया समय में बदलाव
- सिविल लाइन इलाके में स्थित सरकारी दफ्तार भी सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर खुलेंगे, जबकि दिल्ली सचिवालय के ऑफिस, लोकनिर्माण मंत्रालय और एसटी/एसटी/ओबीसी/अल्पसंख्यक मंत्रालय से संबंधित ऑफिस समेत कई विभागों के दफ्तर सुबह 10.30 बजे से शाम 7 बजे तक खुले रहेंगे।
- परिवहन विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, शिक्षा, दिल्ली चुनाव आयोग और एमसीडी समेत कई विभागों के दफ्तर सुबह 10 बजकर 30 मिनट से शाम सात बजे तक खुले रहेंगे।
- एक नवंबर को नोएडा देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा।
- वहीं, दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण अति गंभीर स्थिति में पहुंच जाने के कारण पर्यावरण प्रदूषण रोकथाम एवं नियंत्रण प्राधिकरण (ईपीसीए) ने हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दी है। मौजूदा स्थिति को गैस चैंबर बताते हुए उसने स्वास्थ्य के प्रति अतिरिक्त सतर्कता बरतने की हिदायत दी है। साथ ही, तमाम तरह के प्रतिबंध भी लगा दिए हैं। दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर इन सभी प्रतिबंधों पर अमल सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। दिल्ली में पांच नवंबर तक के लिए स्कूल बंद कर दिए गए हैं।
- इस साल जनवरी के बाद पहली बार दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बिगड़कर आपातस्थिति में पहुंच गई है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश से बने ईपीसीए के अध्यक्ष भूरेलाल ने शुक्रवार को उक्त सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को लिखे पत्र में कहा कि गुरुवार रात दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता बहुत खराब हो गई और अब उससे भी आगे खतरनाक श्रेणी में पहुंच रही है। हम इसे जनस्वास्थ्य आपातकाल की तरह ले रहे हैं, क्योंकि वायु प्रदूषण का स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव होगा, विशेषकर बच्चों के स्वास्थ्य पर।
- कुछ दिनों में हालात सुधरने की संभावना
- ईपीसीए ने कहा है कि मौसम विभाग ने कुछ दिनों में हालात सुधरने की संभावना जताई है, लेकिन तब तक हाथ पर हाथ रखकर नहीं बैठा जा सकता। इसलिए एहतियातन दिल्ली-एनसीआर में पांच नवंबर तक विभिन्न प्रतिबंधों की घोषणा की गई है। ईपीसीए ने सभी राज्यों से प्रदूषण बढ़ने से रोकने के लिए स्थानीय स्तर पर सख्ती बरतने, निगरानी बढ़ाने, धूल उड़ने से रोकने और कचरा जलाने की घटनाओं पर पूर्ण अंकुश लगाने को कहा है।
- पांच नवंबर तक लगे ये प्रतिबंध
- दिल्ली, फरीदाबाद, गुरुग्राम, गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में निर्माण कार्यो पर रोक रहेगी।
- एनसीआर के सभी शहरों में हॉट मिक्स प्लांट और स्टोन थ्रेसर के परिचालन पर भी रोक रहेगी।
- दिल्ली, फरीदाबाद, गुरुग्राम, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, सोनीपत, पानीपत, बहादुरगढ़ और भिवानी में ऊर्जा संयंत्रों को छोड़कर सभी कोयला आधारित व गैर-पीएनजी औद्योगिक इकाइयां बंद रहेंगी।
- इन पूरी सर्दियों के लिए पटाखे जलाने पर रोक रहेगी।
- पड़ोसी राज्यों में पराली जलने से धुएं के कारण दिल्ली एक गैस चैंबर में बदल गई है। जरूरी है कि लोग अपनी रक्षा करें, मास्क पहनें। – अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री, दिल्ली
- प्रदूषण की यह स्थिति स्थानीय कारकों, दिवाली की रात जलाए गए पटाखों, पराली के धुएं और मौसमी परिस्थितियों का मिश्रित परिणाम है।- भूरे लाल, अध्यक्ष, ईपीसीए
- ईपीसीए ने कहा, लोगों को जागरूक करें राज्य
- ईपीसीए के मुताबिक, जब हवा में पीएम 2.5 और पीएम 10 सहित सभी प्रदूषक तत्वों की मात्र अति गंभीर स्तर पर पहुंच जाती है तो यह स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक होती है। दमा और एलर्जी से पीड़ित मरीजों की समस्याएं इन दिनों काफी बढ़ जाती हैं। जहरीली गैसें बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर तेजी से वार करती हैं। इसलिए लोग घरों में ही रहें। सभी राज्य इसको लेकर जनता में व्यापक स्तर पर जागरूकता फैलाएं।दिल्ली के प्रदूषण में शुक्रवार को पंजाब व हरियाणा में पराली जलाने से निकले धुएं की हिस्सेदारी 46 फीसद तक पहुंच गई। वायु गुणवत्ता में गिरावट का यह इस साल का सर्वाधिक स्तर है।
- बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर ईपीसीए ने कहा है कि दिवाली के अनुभव को देखते हुए पूरी सर्दियों में पटाखे पर बैन रहेगा।
- छठ पर पटाखे फोड़ने पर बैन, ईपीसीए ने यह फैसला दिवाली पर फोड़े गए पटाखोें के चलते बने हालात के मद्देनजर लिया गया है।
- देश की राजधानी दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के इलाकों नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा के अतिरिक्त सोनीपत में 5 नवंबर तक निर्माण कार्य ठप रहेगा।
- सुबह तक हॉट मिक्स प्लांट, स्टोन क्रशर भी बंद होगा
- फरीदाबाद, गुरुग्राम, गाजियााद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, सोनीपत, पानीपत, बहादुरगढ़ और भिवाड़ी में कोयला और अन्य ईंधनों पर चलने वाले उद्योग भी 5 नवंबर तक पूरी तरह बंद होंगे।
- सीएम केजरीवाल ने कहा- ‘मैं केंद्र, पंजाब और हरियाणा सरकार से पूछना चाहता हूं कि वहां पराली जलाना कब बंद किया जाएगा।’
- ऑड इवेन के दौरान दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाले दफ्तरों के समय में बदलाव किया गया है। इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है।
- दिल्ली के कल्याणपुरी में प्रदूषण से बचने के लिए बुजुर्ग महिलाएं और स्कूली बच्चे मास्क लगाए दिखाई दिए।
- एन्वायरन्मेंट पॉल्यूशन कंट्रोल अथॉरिटी के चेयरमैन डॉ भूरे लाल ने किसानों से पराली ना जलाने की अपील की है। शुक्रवार को उन्होंने कहा कि पराली को जलाने की बजाय किसान इसे खाद बनाने के लिए इस्तेमाल करें।
- गाजियाबाद में लगातार प्रदूषण से हालात खराब हो रहे हैं, ऐसे में जिला प्रशासन दिल्ली की तर्ज पर स्कूलों को बंद करने का फैसला ले सकता है।
- दिल्ली में पराली के बढ़ते धुएं के चलते प्रदूषण का स्तर बहुत ज़्यादा बढ़ गया है, इसलिए दिल्ली सरकार ने निर्णय लिया है कि दिल्ली के सभी स्कूल 5 नवंबर तक बंद रहेंगे।
- तीनों नगर निगमों (उत्तरी दिल्ली नगर निगम, पूर्वी दिल्ली नगर निगम और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम) ने 4 नवंबर तक स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है।
- दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को स्कूली बच्चों को मास्क बांटे।
- ईपीसीए ने दिल्ली, हरियाणा, पंजाब के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर जरूरी कदम उठाने के लिए कहा है।
- दिल्ली सरकार के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने के पीछे पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने के वजह बताया है।
- दिल्ली-एनसीआर की हवा में सुधार न होता देखकर पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण एवं संरक्षण प्राधिकरण (ईपीसीए) ने दिल्ली-एनसीआर में हेल्थ इमरजेंसी घोषित की है।
- मौसम विभाग से रायशुमारी कर एनसीआर के शहरों में दो नवंबर तक लगे तमाम प्रतिबंध अब पांच नवंबर तक के लिए बढ़ाए गए हैं।
- शुक्रवार सुबह 8 बजे दिल्ली से सटा गाजियाबाद जिला देश का पहला जिला रहा, लेकिन बाद में हालातमें थोड़ा सुधार हुआ।
- नोएडा में भी कमोबेश वैसी ही स्थिति है और यहां भी एयर क्वालिटी इंडेक्स 350 के पार है।
- पांच नवंबर की सुबह तक निर्माण कार्यों पर रोक
- वहीं, दिल्ली-एनसीआर में लगातार जहरीली हो रही हवा के मद्देनजर पर्यावरण प्रदूषण (रोकथाम व नियंत्रण) प्राधिकरण (Environment Pollution (Prevention & Control) Authority) ने बड़ा फैसला लेते हुए पांच नवंबर तक सभी तरह के निर्माण कार्यों पर रोक लगाने का एलान किया है। ईपीसीए के मुताबिक, हवा में प्रदूषण की मात्रा खतरनाक स्थित में पहुंचने के साथ यह पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी की तरह है और इसका प्रभाव बच्चों पर ज्यादा पड़ रहा है। इसी के साथ ईपीसीए ने पूरी सर्दी के मौसम के दौरान दिल्ली-एनसीआर में पटाखे फोड़ना प्रतिबंधित कर दिया है।
- ईपीसीए के अध्यक्ष भूरे लाल के मुताबिक, उन्होंने दिल्ली, यूपी और हरियाणा के मुख्य सचिवों को इस बाबत पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार से दिल्ली-एनसीआर में एयर क्वालिटी बेहद खराब हो गई है और फिलहाल यह बेहद गंभीर हो गई है। भूरे लाल के मुताबिक, हम प्रदूषण को एक जन स्वास्थ्य आपातकाल की तरह ले रहे हैं, क्योंकि वायु प्रदूषण से गंभीर प्रभाव होता है, खासकर बच्चों पर।
- वहीं, तीनों नगर निगमों (उत्तरी दिल्ली नगर निगम, दक्षिणी दिल्ली नगर निगम और पूर्वी दिल्ली नगर निगम) के सभी स्कूल सोमवार तक बंद रहेंगे।
- प्रदूषित शहरों में दिल्ली अव्वल तो पाकिस्तान का लाहौर शहर दूसरे स्थान पर
- दुनिया के सर्वाधिक 10 प्रदूषित शहरों की सूची में 8 शहर एशिया के हैं। इनमें भारत की राजधानी दिल्ली पहले स्थान पर तो पाकिस्तान का लाहौर शहर दूसरे स्थान पर है।
- यह है सूची
- 1. दिल्ली
- 2. लाहौर
- 3. कोलकाता
- 4. पॉजनैन (पोलैंड)
- 5. क्राको (पोलैंड)
- 6. हांगजउ (चीन)
- 7. काठमांडू (नेपाल)
- 8. ढाका (बांग्लादेश)
- 9.बुसान (दक्षिण कोरिया)
- 10. चॉन्गकिंग (चीन)