नवाज शरीफ को पड़ा दिल का दौरा, पाक से आई ये बड़ी खबर..

पहले से ही सेहत की समस्या से जूझ रहे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को दिल का दौरा पड़ा है. नवाज शरीफ पहले से ही लाहौर के सर्विसेज अस्पताल में भर्ती हैं. अस्पताल में उन्हें दिल का दौरा पड़ा है. दिल का दौरा पड़ने के बाद डॉक्टरों ने उनपर निगरानी और भी बढ़ा दी है.
डॉक्टरों का कहना है कि दिल का दौरा हल्का है. डॉक्टरों ने नवाज शरीफ का ईसीजी, कार्डियोग्राफी टेस्ट करवाया है. इसकी रिपोर्ट आने के बाद बीमारी का सही पता चल पाएगा. बता दें कि करप्शन केस में सजा काट रहे नवाज शरीफ पहले से ही गंभीर रूप से बीमार थे. उनका ब्लड प्लेटलेट काउंट गिरकर 12 हजार पहुंच गया था.
अमेरिका में दिवाली मनाने को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने कही ये बड़ी बात, कहा..
Pakistani media: Former Prime Minister Nawaz Sharif suffers minor heart attack, at Services hospital in Lahore. (file pic) pic.twitter.com/xECm9u6E4T
— ANI (@ANI) October 26, 2019
एक दिन पहले लाहौर हाईकोर्ट ने चौधरी शुगर मिल भ्रष्टाचार मामले में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को मेडिकल आधार पर जमानत दे दी. डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने अपने भाई पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की रिहाई के लिए जमानत अर्जी दायर की थी. नवाज फिलहाल राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) की हिरासत के साथ लाहौर के सर्विसेज अस्पताल में भर्ती हैं.





