स्वास्थ्य विभाग, बिहार में डायरेक्टर पोस्ट पर भर्ती के लिए जारी किया Notification

बिहार हेल्थ डिपार्टमेंट भर्ती 2019: स्वास्थ्य विभाग, बिहार में डायरेक्टर पोस्ट पर भर्ती के लिए Notification जारी किया गया है. बिहार डायरेक्टर (हेल्थ केयर) के पद के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू 07 नवंबर 2019 को conduct किया जायेगा.
महत्वपूर्ण तिथि:
Apply करने की अंतिम तिथि: 07 नवंबर 2019
रिक्ति विवरण:
डायरेक्टर (हेल्थ केयर): 01 पद
पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता:
Candidates के पास MBBS के साथ हेल्थ मैनेजमेंट /मास्टर इन हेल्थ एडमिनिस्ट्रेशन /मास्टर ऑफ़ पब्लिक हेल्थ /एमबीए इन मैनेजमेंट /एमबीए इन हॉस्पिटल मैनेजमेंट में Postgraduate Diploma. हेल्थ सेक्टर प्रोग्राम में न्यूनतम 5 वर्ष का Experience.
आयु सीमा: 30 सितंबर 2019 तक अधिकतम आयु 50 वर्ष.
वेतन: 1,00,000/-रूपए प्रति महीने.
आवेदन कैसे करें:
Eligible Candidates 07 नवंबर 2019 को conduct होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं. Candidates को वॉक-इन-इंटरव्यू में भाग लेने के लिए किसी भी यात्रा भत्ता (टीए) / महंगाई भत्ता (डीए) नहीं दिया जायेगा. उल्लेखित पद की नियुक्ति Contract के आधार पर की जानी है, शुरुआत में Candidates के प्रदर्शन, फण्ड की उपलब्धता और आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (ABPJAY) के तहत राज्य स्वास्थ्य एजेंसी (SHA) के आधार पर 3 साल या उससे अधिक के Contract के लिए है. किसी भी सूरत में अपूर्ण आवेदन पत्र को सरसरी तौर पर खारिज कर दिया जाएगा. बिहार स्वास्थ सुरक्षा समिति (BSSS) किसी भी संशोधन, कैंसलेशन और बिना किसी कारण बताए या नोटिस दिए इस विज्ञापन में बदलाव का अधिकार सुरक्षित रखती है.