स्कूल में टॉपर रहे बेटे को लगी नशे की लत, अपनी मां को मार डाला…

स्कूल में टॉप करने वाला छात्र नशे की लत में फंस गया। नशे के लिए रुपये नहीं दिए तो उसने मां को ही मार डाला। वह करीब एक माह तक साधु के भेष में अलग-अलग शहरों में पुलिस से छिपता रहा। आरोपी को ज्योति नगर थाने की पुलिस ने दिल्ली की सीमा से सटे गाजियाबाद के मोदीनगर कस्बे से सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल मूसली भी बरामद कर ली है। उत्तर-पूर्वी जिला के डीसीपी वेद प्रकाश सूर्या के मुताबिक, 17 सितंबर को ज्योति नगर के मीत नगर में महिला को उसके बेटा ने मूसली से हमला कर घायल कर दिया था। घायल शिक्षा देवी को उसके दूसरे बेटे मुकुल ने जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया। मुकुल ने बताया कि उसका भाई आशुतोष मां से नशा करने के लिए रुपये मांग रहा था। मगर मां ने अनसुना कर दिया। इस पर भाई ने मां पर लोहे की मूसली से हमला कर दिया।

इलाज के दौरान 21 सितंबर को शिक्षा देवी की मौत हो गई थी। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी कभी हरिद्वार, रेलवे लाइंस, हनुमान मंदिर, गुरुद्वारा चांदनी चौक तो कभी मोदीनगर में देखा गया। पुलिस उसके पीछे पड़ी थी। सोमवार को सूचना मिली कि आरोपी साधु के भेष में मोदीनगर में छिपा है। पुलिस ने आरोपी को मोदीनगर से दबोच लिया। आरोपी ने बताया कि गुस्से में उसने मां पर हमला कर दिया था।

बीच में पढ़ाई छोडी़ 
आरोपी आशुतोष पढ़ने में बेहद होनहार है। वह राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय से पढ़ा है। 10वीं कक्षा में उसने अपने स्कूल में टॉप किया था, लेकिन 11वीं कक्षा में वह बुरी संगत में पड़कर नशा करने लगा और उसने पढ़ाई छोड़ दी। उसके पिता जल बोर्ड से रिटायर हैं और दो भाई अपने-अपने काम करते हैं।

Back to top button