Yes Bank और Tata Motors में गिरावट, शुरुआती कारोबार Sensex और Nifty लाल निशान पर…

बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आए। बीएसई का सेंसेक्‍स 17.79 अंकों की गिरावट के साथ 38,946.05 पर कारोबार कर रहा था। वहीं एनएसई का निफ्टी भी 17.70 अंकों की गिरावट के साथ 11,570.65 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा था।

Infosys के शेयरों में लगातार दूसरे दिल गिरावट का सिलसिला जारी है। यह 0.94 फीसद की गिरावट के साथ 629.55 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी50 में शामिल कंपनियों में से 31 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे जबकि 19 शेयरों में बढ़त देखी जा रही थी। जिन शेयरों में सबसे अधिक तेजी दर्ज की गई उनमें एचसीएल टेक्नोलॉजी (2.14 फीसद), बजाज फिनसर्व (1.98 फीसद), ब्रिटानिया (1.13 फीसद), सन फार्मा (1.09 फीसद) और टीसीएस (1.07 फीसद) शामिल हैं।

निफ्टी50 में शामिल जिन कंपनियों में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई उनमें यस बैंक (4.63 फीसद), अडानी पोर्ट्स (4.33 फीसद), टाटा मोटर्स (2.81 फीसद), ZEEL (2.34 फीसद) और भारती एयरटेल (1.63 फीसद) शामिल हैं।

सेक्‍टोरल सूचकांकों का हाल: निफ्टी आईटी, निफ्टी एफएमसीजी और निफ्टी फार्मा को छोड़कर बाकी सभी सेक्‍टर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। सबसे अधिक गिरावट निफ्टी मीडिया (1.88 फीसद) में देखी गई।

रुपये का हाल: रुपये की शुरुआत बुधवार को गिरावट के साथ हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया बुधवार को 7 पैसे की कमजोरी के साथ 71.00 के स्तर पर खुला। वहीं, मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 21 पैसे बढ़कर 70.93 के स्तर पर बंद हुआ था।

Back to top button