आईएनएक्स मीडिया केस: चिदंबरम की बढ़ी मुश्किले, CBI ने दायर की चार्जशीट
आईएनएक्स मीडिया मामले में कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम पर शिकंजा और कस गया है। सीबीआई ने शुक्रवार को चिदंबरम, उनके बेटे कार्ति और पीटर मुखर्जी के खिलाफ दिल्ली की एक अदालत में चार्जशीट दायर की है।
INX media case: Senior Congress leader P Chidambaram, his son Karti Chidambaram, former media baron Peter Mukerjea among those named in CBI chargesheet https://t.co/pd07MXK3zQ
— ANI (@ANI) October 18, 2019
मालूम हो कि इस मामले में कांग्रेस नेता चिदंबरम पिछले कई दिनों से तिहाड़ जेल में हैं। गुरुवार को पी चिदंबरम को 24 अक्टूबर तक ईडी की हिरासत में पूछताछ के लिए भेज दिया गया था।
अदालत ने ईडी से कहा कि प्रत्येक 48 घंटे में उनका चिकित्सकीय परीक्षण किया जाए और उन्हें 24 अक्टूबर को अदालत के समक्ष उपस्थित किया जाए।
विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहाड़ ने ईडी को चिदंबरम से पूछताछ की इजाजत दे दी और साथ ही चिदंबरम को ईडी की हिरासत के दौरान घर के बने खाने, पश्चिमी शैली के शौचालय, दवाओं के इस्तेमाल और परिवार के सदस्यों से मिलने की अनुमति दी। इससे पहले जब चिदंबरम ने इन सुविधाओं के लिए अनुरोध किया तो ईडी ने उस पर कोई आपत्ति नहीं की।