सेंसेक्स में 112 अंकों का आया उछाल, निफ्टी पहुची 11615 के पार
शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी देखी गई। खबर लिखे जाते समय बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 112.25 अंकों की तेजी के साथ 39164.31 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं, एनएसई का संवेदी सूचकांक निफ्टी50 भी 29.10 अंकों की बढ़त के साथ 11615.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
निफ्टी50 में शामिल कंपनियों में से जिन शेयरों में सबसे अधिक तेजी दर्ज की गई उनमें यस बैंक (6.33 फीसद), अल्ट्राटेक सीमेंट (1.65 फीसद), बजाज फाइनेंस (1.57 फीसद) एनटीपीसी (1.56 फीसद) और एल एंड टी (1.46 फीसद) प्रमुख हैं। वहीं, जिन शेयरों में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई उनमें ZEEL (3.65 फीसद), भारती एयरटेल (1.06 फीसद), इन्फोसिस (0.91 फीसद), टाटा मोटर्स (0.90 फीसद) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (0.87 फीसद) शामिल हैं।
सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें तो निफ्टी मीडिया को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। सबसे अधिक तेजी निफ्टी पीएसयू बैंक (1.91 फीसद) में देखी गई। गुरुवार को सेंसेक्स 453.07 अंक बढ़कर 39,052.06 और एनएसई का संवेदी सूचकांक निफ्टी 122.35 अंक मजबूत होकर 11,586.35 पर बंद हुआ था। ब्रेक्जिट डील पूरी होने की खबर के बाद जिन कंपनियों का ब्रिटेन में निवेश है उनमें अच्छी तेजी देखी गई थी।
शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया मामूली कमजोरी के साथ 71.19 प्रति डॉलर के स्तर पर खुला। गुरुवार को यह 71.16 के स्तर पर बंद हुआ था। दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा से पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 0.95 फीसद की तेजी के साथ 1409.75 के स्तर पर कारोबार कर रहे थे।