एसएससी जेई परीक्षा की आंसर की जारी, पढ़े पूरी खबर

SSC JE Exam 2019: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की जूनियर इंजीनियर भर्ती 2018 की परीक्षा की आंसर की जारी हो गई है। जिन अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी थी वो  कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आंसर की चेक कर सकते हैं। इस आंसर की पर अगर आपत्ति दर्ज कराना चाहते हैं तो 17 अक्टूबर तक 12 बजे तक कर सकते हैं। इसके लिए प्रति सवाल 100 रुपए चार्ज किए जाएंगे। उम्मीदवार अपने रोल नंबर और पासवर्ड के जरिए आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।

आपको बता दें कि 23 से 27 सितंबर तक परीक्षा का आयोजन हुआ था। मध्य क्षेत्र की ओर से दो पालियों में सुबह 10 से 12 व शाम 3 से 5 बजे तक यह परीक्षा कराई गई थी। पूरे देश में कुल 310050 और मध्य क्षेत्र में 64902 अभ्यर्थी इसमें शामिल हुए थे।

वहीं मेकैनिकल इंजीनियरिंग शाखा के अभ्यर्थियों की परीक्षा 25 सितंबर की शाम और 27 सितंबर को दोनों पालियों में कराई गई थी। इसमें देशभर के 282648 और मध्य क्षेत्र के 65870 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए। इसी प्रकार इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग शाखा के अभ्यर्थियों की परीक्षा 26 सितंबर को दोनों पालियों में होगी। इसमें देशभर के 219882 और मध्य क्षेत्र के 43285 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button