BCCI की कमान संभालते ही, सौरव गांगुली तोड़ देंगे ये 65 साल का रिकॉर्ड

पूर्व कप्तान सौरव गांगुली एक नई पारी खेलने के लिए तैयार हैं. अब वह क्रिकेट प्रशासक के तौर पर अपनी बड़ी पारी शुरू करेंगे. उनका भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का अगला अध्यक्ष बनना तय है. सौरव गांगुली BCCI की कमान संभालते ही 65 साल का रिकॉर्ड तोड़ देंगे.
दरअसल, सौरव गांगुली 65 साल बाद ऐसे पहले टेस्ट क्रिकेटर होंगे, जो बीसीसीआई के अध्यक्ष पद पर काबिज होंगे. इससे पहले टेस्ट क्रिकेटर के तौर पर ‘विज्जी’ के नाम से मशहूर महाराजा कुमार विजयनगरम बीसीसीआई का अध्यक्ष बने थे, जो 1954 से 1956 तक इस पद पर रहे.
विज्जी ने अपने छोटे से टेस्ट करियर के दौरान तीन टेस्ट मैच खेले. 1936 में इंग्लैंड में खेली गई तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में उन्होंने भारतीय टीम की कप्तानी की थी. उस टेस्ट सीरीज को इंग्लैंड ने 2-0 से जीता था. 1966-67 में विज्जी के नाम पर ही विज्जी ट्रॉफी शुरू की गई थी.
बीसीसीआई प्रेसिडेंट की बात करें, तो टेस्ट क्रिकेटर सुनील गावस्कर और शिवलाल यादव भी इस पद पर रहे.
गांगुली के BCCI अध्यक्ष बनते ही जानें कितना सुधर जाएगा भारतीय क्रिकेट, खुद गांगुली ने बताई थी ये..
लेकिन 2014 में गावस्कर और शिवलाल दोनों अंतरिम अध्यक्ष रहे थे. एन. श्रीनिवासन के बाद उनकी नियुक्ति हुई थी.
बता दें कि भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक सौरव गांगुली का भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का अगला अध्यक्ष बनना तय है. सोमवार को बोर्ड के चुनावों के लिए नामांकन भरने की आखिरी तारीख थी और गांगुली ने अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन भर दिया.
सौरव गांगुली के खिलाफ अध्यक्ष पद के लिए कोई और नामांकन नहीं है और इसलिए तकनीकी लिहाज से गांगुली का बोर्ड का अध्यक्ष बनना तय है.
भारत के गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह को सचिव पद के लिए चुना जा सकता है. बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर के छोटे भाई अरुण धूमल कोषाध्यक्ष बन सकते हैं.