भारत ने अफ्रीका से जीता टेस्ट मैच लेकिन ऑस्ट्रेलिया चटाई धूल, जानें कैसे

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में पारी और 137 रनों से मात देकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है.

इसी के साथ ही आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन के सिंहासन पर काबिज भारतीय टीम ने घरेलू धरती पर इतिहास रचते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है.

पुणे में दक्षिण अफ्रीका पर जीत के साथ ही भारतीय टीम ने घरेलू धरती पर लगातार 11 टेस्ट सीरीज जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था, जिन्होंने अपनी घरेलू धरती पर दो बार लगातार 10-10 टेस्ट सीरीज जीतने का रिकॉर्ड बनाया था.

इंग्लैंड के हाथों 2012 में घरेलू धरती पर टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद से भारत अपने घर पर कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारा है. भारत की जीत का सिलसिला अभी तक बरकरार है.

बल्लेबाज संजू सैमसन ने विजय हजारे ट्रॉफी में तूफानी दोहरा शतक ठोककर रचा ये नया इतिहास

टेस्ट सीरीज: घरेलू धरती पर लगातार जीत

– भारत: लगातार 11 सीरीज जीत, फरवरी 2013 से अब तक जारी

– ऑस्ट्रेलिया: लगातार 10 सीरीज जीत, नवंबर 1994 से नवंबर 2000

– ऑस्ट्रेलिया: लगातार 10 सीरीज जीत, जुलाई 2004 से नवंबर 2008

– वेस्टइंडीज: लगातार 8 सीरीज जीत, मार्च 1976 से फरवरी 1996

– इंग्लैंड: लगातार 7 सीरीज जीत, मई 2009 से मई 2012

– साउथ अफ्रीका: लगातार 7 सीरीज जीत, मार्च 1998 से नवंबर 2001

टीम इंडिया ने अपने घर में लगातार 11 टेस्ट सीरीज जीत में 31 टेस्ट (एक मैच और खेला जाना है) मैचों में से 25 टेस्ट जीते, जबकि सिर्फ एक टेस्ट गंवाया (5 टेस्ट ड्रॉ रहे) है. लगातार सर्वाधिक घरेलू सीरीज जीत में अन्य टीमों की तुलना में भारत की सबसे कम हार है. ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर में लगातार 10 टेस्ट सारीज जीत में 27 टेस्ट मैचों में से 20 मैच जीते और जबकि 2 में उसे हार मिली.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button