शी जिनपिंग को आज डिनर में परोसे जाएंगे ये खास तमिल व्‍यंजन

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग  दो दिन की यात्रा पर शुक्रवार को भारत पहुंचने वाले हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु (Tamil Nadu) के तटीय शहर महाबलीपुरम में आयोजित होने वाले दूसरे द्विपक्षीय अनौपचारिक शिखर सम्मेलन में चीनी राष्ट्रपति के साथ मुलाकात करेंगे. इसके लिए पीएम मोदी वहां पहुंच चुके हैं. शी जिनपिंग गुंडी के आईटीसी ग्रांड चोला होटल में ठहरेंगे. वहां उनके लिए खास लंच और ब्रेकफास्‍ट की व्‍यवस्‍था की जा गई है.

कोर्ट का बड़ा फैसला, गर्लफ्रेंड की सहमति से संबंध बनाकर रिश्ता खत्म करना अपराध नही

जानकारी के अनुसार शी जिनपिंग को लंच के दौरान उनके पसंदीदा व्‍यंजन परोसे जाएंगे, जो कि प्‍याज और मीट से बने होंगे. इसमें गाजर और पत्‍ता गोभी के साथ तैयार फ्राइड लिवर, नूडल्‍स और विभिन्‍न तरह के सूप भी हैं. इसके अलावा उन्‍हें दक्षिण भारतीय व्‍यंजन चावल, सांभर, वठा कुलंबू, रसम, बिरयानी, बटर नान, रोटी, टमाटर और गाजर का सूप भी परोसा जाएगा.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button