नोबेल पुरस्कार के लिए इन तीन वैज्ञानिकों की हुई घोषणा

केमिस्ट्री के क्षेत्र में नोबेल फाउंडेशन ने साल 2019 के लिए बुधवार को नोबेल पुरस्कार के नामों की घोषणा की। स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में इसके लिए जॉन बी. गुडइनफ (John Goodenough), एम. स्टैनली विटिंघम (Stanley Whittingham) और अकीरा योशिनो(Akira Yoshino) को संयुक्त रूप से रसायन विज्ञान में विजेता के तौर पर नोबेल पुरस्कार दिया गया है। इन्हें लिथियम-आयन बैटरी का विकास करने के लिए नोबेल पुरस्कार दिया गया है।

इमरान खान ने एक साल में लिया 7509 अरब से अधिक का कर्ज, जानें क्या किया…

नोबेल समिति ने कहा, ‘लिथियम आयन बैटरी ने हमारे जीवन में क्रांति ला दी है और इसका उपयोग मोबाइल फोन से लेकर लैपटॉप और इलेक्ट्रिक वाहनों तक हर चीज में किया जाता है।’ समिति द्वारा कहा गया कि अपने काम के माध्यम से, इस वर्ष के रसायन विज्ञान लॉरेट्स ने एक वायरलेस, जीवाश्म ईंधन-मुक्त समाज (fossil fuel-free society) की नींव रखी है। बता दें कि विजेताओं की घोषणा स्टॉकहोम में बुधवार को रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज के महासचिव गोरण के हैंसन ने की।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button