अभी-अभी: पीएम मोदी के दीवाने हुए ट्रंप, आज खुद करेंगे पीएम मोदी को…
नई दिल्ली: अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले चुके डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार रात 11.30 बजे पीएम मोदी से फोन पर बात करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी ने ट्रंप को राष्ट्रपि पद की शपथ लेने के बाद फोन पर बधाई दी थी।
उनके इस पद पर बैठने के बाद भारत और अमेरिका के बीच रिश्तों को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं वहीं भारत खुद यह देखना चाहता है कि ट्रंप की भारत के प्रति क्या पॉलिसी है।
व्हाइट हाउस से जारी ट्रंप के शेड्यूल में बताया गया है कि वो सुबह ब्रेकफास्ट के बाद 11.30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करेंगे। भारतीय समयानुसार यह फोन रात 11.30 बजे आएगा। जिसके बाद वो सीआईए अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।
फिलहाल यह साफ नहीं है कि ट्रंप का यह फोन कॉल महज एक औपचारिक कॉल है या इस दौरान वो भारत और अमेरिका के रिश्तों को लेकर भी कुछ कहेंगे।