लखनऊ में हुआ बड़ा हादसा, लोगों में चारों तरफ मचा हडकंप

लोहिया चौराहे के पास एक किनारे लगी मतदान जागरुकता की होर्डिंग से युवक का शव लटकता मिला। रविवार देर रात इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कम्प मच गया था। आनन फानन पुलिस ने शव उतरवार कर मच्यरूरी पहुंचाया। शव की शिनाख्त न होने से पुलिस आगे की कार्रवाई नहीं कर सकी है। वहीं कुछ लोगों ने हत्या की आशंका भी व्यक्त की है।

अंबानी ने किया बड़ा ऐलान, अब 31 मार्च नहीं 30 जून तक फ्री रहेगा JIO
रविवार रात 30 वर्ष के युवक का शव लटकता मिलने पर लोगों की भीड़ जुट गई थी। आस पास फुटपाथ पर सोने वाले भी इस युवक के बारे में कुछ नहीं बता सके।

युवक का शव लटकता मिला, लोगों में मचा हड़कम्प

यही वजह है कि कुछ लोगों ने जब हत्या की आशंका व्यक्त की तो पुलिस का जवाब था कि कहीं बाहर से युवक आया है और उसने फांसी लगा ली। तलाशी में युवक की जेब से बीड़ी का बंडल और माचिस मिली। शिनाख्त के लिए आस पास के जिलों को भी सूचना दे दी गई। पुलिस बस यही पता करती रही कि इतनी व्यस्त सड़क पर युवक ने कब फांसी लगा ली, इस बारे में कोई कैसे नहीं जान सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button