रोजगार के लिए जम्मू-कश्मीर के युवाओं का सेना में भर्ती का जोर है, पढ़े पूरी खबर

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म किए जाने के बाद राज्य में सरकार बेरोजगारी से निपटने की कोशिश में जुटी हुई है. सरकार राज्य के युवाओं को रोजगार देने के मकसद से सेना में कश्मीरी युवाओं की भर्ती कर रही है.
इस अभियान के तहत 3 अक्टूबर यानी गुरुवार को सेना ने श्रीनगर में भर्ती का आयोजन किया. इस भर्ती रैली में उमड़ी स्थानीय युवकों की भीड़ देखते ही बनी. इस भर्ती रैली में काफी संख्या में घाटी के युवाओं ने हिस्सा लिया. सेना में भर्ती कई मायनों में खास है. अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद इतनी बड़ी तादाद में युवाओं का आना एक सकारात्मक संदेश है. बताया जा रहा है कि एक अनुमान के मुताबिक इस भर्ती रैली में करीब 2000 युवा शामिल हुए.
वैसे यह पहली बार नहीं है कि कश्मीर के युवा सेना के भर्ती अभियानों में शामिल हुए हैं. पांच सितंबर को जम्मू कश्मीर के रियासी में सेना के भर्ती कैंप में हजारों नौजवानों की भीड़ उमड़ी है. एक हफ्ते तक चलने वाले इस कैंप में पहले दिन 29 हजार आवेदन आए थे.
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में तीन सितंबर को भी सेना में भर्ती रैली का आयोजन किया गया था. इस भर्ती रैली में हिस्सा लेने के लिए जम्मू-कश्मीर के विभिन्न हिस्सों से हजारों युवा पहुंचे हैं. युवाओं का कहना था कि हम अनुच्छेद 370 हटने से खुश हैं और राष्ट्र की सेवा करना चाहते हैं. एक हफ्ते तक चलने वाले इस भर्ती रैली में 29 हजार युवाओं ने आवेदन भरा है.
बता दें कि सरकार की कोशिश है कि घाटी के युवा विकास की मुख्यधारा में आएं. इस अभियान के तहत हजारों नौजवानों को उनकी योग्यता के आधार पर सेना में शामिल किया जाएगा.