इसलिए अपाचे हेलीकॉप्टर को कहते है दुनिया का सबसे घातक हेलीकॉप्टर

जी हाँ..इसलिए अपाचे हेलीकॉप्टर को कहते है दुनिया का सबसे घातक हेलीकॉप्टर स्ट्रिंगर मिसाइलों से लैस है अपाचे 60 फुट ऊंचे और 50 फुट चौड़े अपाचे हेलिकॉप्टर को उड़ाने के लिए 2 पायलट होने जरूरी हैं। अपाचे हेलिकॉप्टर के बड़े विंग को चलाने के लिए 2 इंजन होते हैं। इस वजह से इसकी रफ्तार बहुत ज्यादा है।

रात में भी ऑपरेशन को अंजाम देने में सक्षम: इसमें एक सेंसर भी लगा है, जिसकी वजह से ये हेलिकॉप्टर रात में भी ऑपरेशन को अंजाम दे सकता है। 365 किलोमीटर घंटे की रफ्तार से उड़ान भरने वाले इस हेलिकॉप्टर में 30 ML की दो गन लगी हुई हैं।
VIP कस्टमर के लिए ऐस-ऐसे काम करती है एयर होस्टेस
रडार की पकड़ से बाहर: बता दें कि इस हेलिकॉप्टर की अधिकतम स्पीड 280 किलोमीटर प्रति घंटा है। अपाचे हेलिकॉप्टर का डिजाइन ऐसा है कि इसे रडार पर पकड़ना मुश्किल होता है।