क्रिकेट का सबसे बड़ा इतिहास, जब 1 गेंद पर बने 286 रन

क्रिकेट में हार के कगार पर खड़ी टीम कब जीत जाये या जीतने की ओर अपने कदम बढ़ाते हुए दिख रही टीम कब हार जाये कुछ कहा नही जा सकता। आज हम क्रिकेट से ही जुड़ी एक ऐसी घटना आपसे साझा कर रहे हैं जिसके बारे में जानने के बाद आप भी दांतो तले उंगलियां चबाने पर मजबूर हो जाएंगे।
अविश्वसनीय रिकॉर्ड :
1894 में एक डोमेस्टिक क्रिकेट मैच का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में विक्टोरिया और स्क्रैच XI की टीम के बीच हुआ था। जिसमें एक गेंद पर 286 रन बने थे। जब विक्टोरिया टीम बल्लेबाजी कर रही थी, तब उसके बल्लेबाज ने एक शानदार शॉट खेला, और बॉल सीधे जाकर एक पेड़ में अटक गई। इसके बाद दोनों बल्लेबाजों ने दौड़ते हुए 286 रन बना डाले।

शादी की सुबह विदाई के तुरंत बाद दुल्हन ने रास्ते में ही बच्चे को दिया जन्म, पूरी खबर पढ़कर हो जाओगे पागल…

इस दौरान उन्होंने करीब 6 किमी की दौड़ लगाई। अंततः बॉल को बंदूक से गोली मारकर पेड़ से निकाला गया। इसके बाद इन बल्लेबाजों का रन लेने का सिलसिला रूका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button