ONGC के उरण प्‍लांट में रासायनिक रिसाव, पढ़े पूरी खबर

ONGC Uran नवी मुंबई के उरण में एक ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC) के प्लांट से एक रासायनिक रिसाव की सूचना मिली है। मिली जानकारी के अनुसार स्थिति अब नियंत्रण में है। गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पहले ओएनजीसी के उरण प्‍लांट में ही कोल्‍ड स्‍टोरेज में आग लगने की घटना हुई थी, ये आग इतनी भयावह थी कि इसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

ओएनजीसी के उरण प्लांट में आग

नवी मुंबई में मंगलवार सुबह उरण ओएनजीसी गैस प्रोसेसिंग प्लांट के कोल्‍ड स्‍टोरेज में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई थी, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए थे। आग पर जल्‍दी काबू न पाये जाने के कारण चार लोगों की मौत हो गई थी और तीन लोग घायल हो गए थे। ओएनजीसी गैस प्लांट में ये आग लगभग 7 बजे आग लगी थी।

चेंबूर प्लांट में गैस रिसाव

मुंबई में अभी कुछ दिन पहले ही राष्ट्रीय रासायनिक उर्वरक के चेंबूर संयंत्र में गैस रिसाव की खबर मिली थी जिसके बाद वहां तुरंत फायर ब्रिगेड और बीएमसी ने सभी सुरक्षा इंतजाम कर दिये थे, हालांकि गैस रिसाव की कोई पुष्टि नहीं हो पायी थी। गैस रिसाव की खबर के बाद से ही पूरे इलाके में दहशत का माहौल था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button