राजस्थान के अलवर जिले में गोतस्करी के आरोपी में एक शख्स की पिटाई, हालत गंभीर

राजस्थान के अलवर जिले में मॉब लिंचिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. गोतस्करी के आरोप में मुनफेद खान नाम के एक शख्स की रविवार देर रात पिटाई कर दी गई. मुनफेद की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे शाहजहांपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुनफेद पर गोतस्करी के कई मामले दर्ज हैं. डॉक्टरों के मुताबिक मुनफेद के शरीर में कई फ्रैक्चर आए हैं.
अलवर पुलिस के मुताबिक, देर रात खुसा की ढाणी में भीड़ ने मुनफेद खान को घेर लिया. उसकी गाड़ी से 7 गोवंश बरामद हुए. इस दौरान लोगों ने उसकी बुरी तरह से पिटाई की. पुलिस ने भीड़ से बचा कर मुनफेद को अस्पताल में भर्ती कराया. उसकी हालत गंभीर है. पिछले दिनों मुनफेद खान शाहजहांपुर पुलिस की नाकाबंदी तोड़कर फरार हो गया था. इस दौरान गांव वालों ने उसे पकड़ लिया था और उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी थी.
राजस्थान का अलवर गोतस्करी के मामलों और मॉब लिंचिंग के लिए कुख्यात रहा है. 1 अप्रैल 2017 को पहलू खान नाम का शख्स जब जयपुर से गाय लेकर यहां से गुजर रहा था, तो कुछ लोगों ने उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी थी. पुलिस ने पहलू खान को अस्पताल में भर्ती कराया था, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.
जुलाई 2018 में अलवर में ही रकबर खान नाम के शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. रकबर खान गाय लेकर जा रहा था, तभी कुछ कथित गौरक्षकों ने उसे घेर लिया और उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी थी. अस्पताल में इलाज के दौरान रकबर खान की मौत हो गई थी.