3 साल बाद टीवी पर श्वेता तिवारी का कमबैक: वीडियो वायरल

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी शो में कमबैक करने के लिए तैयार हैं. 3 साल बाद श्वेता टीवी पर फिर से दिखेंगी. वो सोनी टीवी पर आने वाले शो ‘मेरे डैड की दुल्हन’ दिखेंगी. हाल ही में शो का प्रोमो वीडियो शूट किया गया. शो में श्वेता के अपोजिट वरुण बडोला हैं.

सोनी टीवी ने शो के प्रोमो शूट का बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया है. प्रोमो वीडियो में श्वेता तिवारी ने शो की थीम और कैरेक्टर्स के रोल के बारे में बताया.

कनाडा: भारतीय मूल के पुलिस अफसर की गंभीर बीमारी से मौत

शो में श्वेता के कैरेक्टर का नाम गुनीत है. प्रोमो में उन्होंने बताया- हमारे शो का कॉन्सेप्ट ऐसा है जो आपको हर घर में देखने को नहीं मिलता. लेकिन ये परेशानी हर घर में होती है. मतलब इससे आप बहुत अच्छे से रिलेट भी कर पाएंगे. आपको लगेगा कि ऐसा होता है. ऐसा मेरे फ्रेंड के साथ भी होता है.

https://www.instagram.com/tv/B2okS3mFYgM/?utm_source=ig_embed

वहीं वरुण कहते हैं- बहुत सालों से ऐसा सोच रहे थे कि हिंदुस्तानी टीवी चैनल में ऐसा होगा. एक बदलाव आएगा. 18-19 साल के लड़के-लड़की का प्यार ही प्यार नहीं होता है. रिलेशनशिप की जरूरत जिंदगी के हर पड़ाव पर होती है. ये बहुत ही इंटरस्टिंग होने वाला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button