बिहार की राजधानी पटना में गोलियां बरसाकर अपराधी हुआ फरार, पढ़े पूरी खबर

बिहार की राजधानी पटना में अपराध पर काबू पाने की पुलिस की सभी कोशिशें नाकाम साबित हो रही हैं. गुरुवार की शाम अपराधियों ने एक बार फिर से पुलिस को चुनौती देते हुए सिटी इलाके में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.
गुरुवार की शाम यह युवक कहीं जा रहा था तभी पटना सिटी के चौक शिकारपुर थाना इलाके के रेलवे ओवर ब्रिज मोटरसाइकिल पर सवार अपराधी वहां पहुंचे और उसे गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मोटरसाइकिल पर सवार होकर वहां से फरार हो गया.
गोली लगने के बाद युवक कई मिनटों तक जमीन पर गिरा छटपटाता रहा और उसका खून भी काफी बह गया. गोली की आवाज सुनते ही वहां की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल युवक को नालंदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इस घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि युवक को अपराधियों ने तीन गोली मारी है और घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी फरार हो गए. फिलहाल इस मृत युवक की पहचान नहीं हो पाई है. इस बात को लेकर भी स्पष्टता नहीं हो पा रही है कि आखिर अपराधियों ने इस युवक को किस वजह से गोली मारी.
पुलिस ने फिलहाल घटनास्थल के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल शुरू कर दी है. उसी के आधार पर अपराधियों की शिनाख्त और उनकी धरपकड़ की कोशिश की जा रही है.





