यूपी चुनाव की तस्वीर बदल सकता है ये नेता, जल्द होगा BJP में शामिल

लखनऊ। स्वामी प्रसाद मौर्या की तरह कभी बसपा सुप्रीमों मायावती के करीब रहे आरके चौधरी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। सूत्रों के मुताबक, बीजेपी और आरके चौधरी के बीच बातचीत आखिरी दौर में है। लेकिन इस गठंधन के लिए आरके चौधरी 6 सीटें मांग रहे हैं। जबकि बीजेपी उन्हें 2 सीटें दे सकती है।आरके चौधरी

आरके चौधरी पासी समुदाय के बड़े नेताओं में से एक माने जाते हैं

इतना ही नहीं बीजेपी आरके चौधरी के लिए अपनी मोहनलालगंज की सीट भी छोड़ने को तैयार है। आपको बता दें कि आरके चौधरी पासी समुदाय के बड़े नेताओं में से एक माने जाते हैं। लखनऊ और आसपास के करीब दर्जन भर जिलों में इनका बर्चस्व माना जाता है। क्योंकि लखनऊ, सीतापुर, उन्नाव, रायबरेली सरीखे जिलों में इस जाति की तादात अच्छी है और बसपा और कांशीराम के साथ रहते चौधरी ने अच्छी पैठ बनाई थी।

बीजेपी शुक्रवार को तीसरे और चौथे चरण के उम्मीदवारों का ऐलान करने वाली है। उम्मीद है कि अगर चौधरी के साथ बीजेपी का गठबंधन होता है तो बीजेपी मोहनलालगंज और सीतापुर की एक सीट छोड़ देगी।

उल्लेखनीय है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यूपी की राजनीति में सक्रीय होने के लिए इन्ही दलों के साथ मिलकर गठबंधन करना चाहते थे जिसमें चौधरी की महत्वपूर्ण भूमिका होती। लेकिन जेडीयू यूपी की राजनीति में सक्रीय नहीं हो पाई ऐसे में चौधरी का भाजपा में शामिल होना चुनाव की एक नई दिशा तय कर सकता है।

Back to top button