कुछ इस अंदाज में कनाडा के प्रधानमंत्री ने आशा भोसले को दी जन्मदिन की बधाई
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने सिंगर आशा भोसले को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है. आशा भोसले ने रविवार को ट्विटर पर जस्टिन का भेजा मैसेज फैंस के साथ साझा किया. मैसेज में लिखा है, “आपके 86वें जन्मदिन पर आपको बधाई भेजना मेरा सौभग्य है.”
आशा भसोले ने ट्रुडो के भेजे कार्ड की तस्वीर शेयर कर लिखा, “मेरे 86वें जन्मदिन पर मुझे इस बात की खुशी हो रही है कि मेरी उपलब्धियों ने भारत को दुनिया में म्यूजिक मैप पर जगह दिलाई है. आज दुनिया के लीडर्स मेरी उपस्थिति स्वीकार कर रहे हैं. शुक्रिया कनाडा के पीएम ट्रुडो.”
वीडियो: जब अभिषेक बच्चन से गले मिले विवेक ओबेरॉय, देखकर हर कोई हुआ हैरान..
आशा ने बॉलीवुड फिल्मों जैसे इजाजत, कारवां, आदमी और इंसान, वक्त, डॉन, उमराव जान, लगान संग कई बड़ी हिट्स में गाने गाए हैं. ‘रात अकेली है’, ‘दम मारो दम’, ‘मेरा कुछ सामान’ और ‘जरा सा झूम लूं मैं’, आदि उनके कुछ सुपरहिट गानों में से एक है.
इसके अलावा आशा ने कुछ रियलिटी शोज को भी जज किया है. आशा ने अपने गानों के लिए कई अवॉर्ड्स जीते हैं. इसमें भारत के सबसे बड़े सम्मान दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड और पद्मा विभूषण भी शामिल हैं.