खुलासा: तो इसलिए शूटिंग से पहले प्याज खाते थे धर्मेंद्र…

दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र और आशा पारेख सिंगिंग रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर के अपकमिंग एपिसोड में मेहमान बनकर पहुंचेंगे. शो में धर्मेंद्र, आशा पारेख और वहीदा रहमान पुराने किस्सों को दर्शकों के सामने लाएंगे और उन्हें कई अनजानी बातों से रूबरू कराएंगे. धर्मेंद्र ने शो में ऐसा ही एक खुलासा किया और बताया कि वे आशा पारेख संग शूटिंग करने से पहले प्याज खाकर सेट पर जाते थे.

1966 में आई फिल्म ‘आए दिन बहार के’ का वाकया शेयर करते गुए धर्मेंद्र ने कहा- हम दार्जिलिंग में शूटिंग कर रहे थे. पैकअप के बाद प्रोड्यूसर और क्रू मेंबर रात भर पार्टी करते थे. मैं भी पार्टी में जाता था और ड्रिंक करता था. सुबह शराब की स्मेल आती थी. इसलिए इस बदबू को छिपाने के लिए मैं प्याज खाता था.

मजेदार ये है कि सेट पर आशा पारेख अक्सर उनसे शिकायत करती थी कि वे प्याज की तरह स्मेल कर रहे हैं. जो कि उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं है.

प्याज खाने की ट्रिक का खुलासा करते हुए एक्टर ने रियलिटी शो में कहा- मैंने तुमसे कहा था कि मैं शराब की बदबू को छिपाने के लिए प्याज खाता हूं और तुम मुझे शराब पीना बंद करने को कहती थी. तुम्हारे सुझाव पर मैंने दारू पीनी छोड़ दी और हम अच्छे दोस्त बन गए. 

धर्मेंद्र ने कहा- हम परिवार की तरह हैं. वे दिन खूबसूरत थे. वो खूबसूरत यादें कभी-कभी मुझे उदास कर देती हैं. लेकिन पुरानी यादों का ये अनुभव मुझे खुश होने का भी अवसर देता है. 

आशा पारेख ने भी पुरानी बातों को याद करते हुए बताया कि कैसे धर्मेंद्र जुकाम होने के बावजूद शराब को नहीं छूते थे. क्योंकि उन्होंने मुझे ना पीने का वादा किया था. 

एक्ट्रेस ने कहा- एक गाना था जिसमें धर्मेंद्र जी को पानी में डांस करना था. क्योंकि उन्हें सर्दी थी. जब भी वे पानी से बाहर आते थे उन्बें ब्रांडी ऑफर की जाती थी. 

आशा पारेख ने बताया, ”पर वे मेरी तरफ देखते, क्योंकि मैंने उनसे कहा था कि अगर वे पियेंगे तो मैं सेट छोड़कर चली जाऊंगी. ये तीन-चार दिनों तक हुआ. लेकिन मेरा सम्मान करते हुए धर्मेंद्र ने शराब की एक भी बूंद नहीं पी.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button