जल्द ही फिर से होगी अमेरिका और चीन की ट्रेड वार्ता

चीन ने गुरुवार को कहा कि अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता अक्टूबर में वॉशिंगटन में फिर से शुरू होगी। इससे पहले अमेरिका द्वारा चीन की वस्तुओं पर नया ट्रेड टैक्स लगाए जाने के बाद इस बात की आशंका व्यक्त की जा रही थी कि दोनों देशों के बीच होने वाली वार्ता टूट जाएगी। यह वार्ता मूल रूप से इस महीने होने वाली थी, लेकिन एक सितंबर को नए दो-तरफा टैरिफ लगाए जाने के बाद अक्टूबर में होनी तय हुई है।
बताते चलें कि दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच चल रहे ट्रेड वॉर का असर दुनिया पर पड़ने लगा है। कई देशों के मंदी के चपेट में आने का खतरा बढ़ गया है। भारत भी इससे अछूता नहीं है। देश के ऑटो मोबाइल सेक्टर में मंदी की आहट दिखाई देने लगी है। इस बीच अच्छी खबर यह है कि अमेरिका और चीन एक बार फिर से वार्ता के लिए तैयार हो गए हैं।
हांग कांग में विवादित प्रत्यर्पण विधेयक को वापस लिया गया, तीन माह से जारी था प्रदर्शन
अमेरिका के वाणिज्य मंत्रालय के बयान के अनुसार, उप राष्ट्रपति लियू ही ने गुरुवार सुबह फोन पर यूएस ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव रॉबर्ट लाइटहाइजर और ट्रेजरी सेक्रेटरी स्टीवन मेनुचिन के साथ बात की। उन्होंने परामर्श के लिए अनुकूल परिस्थितियों का निर्माण करने के लिए एक साथ काम करने और व्यावहारिक कदम उठाने पर सहमति जाहिर की।
बयान में कहा गया है कि दोनों पक्ष वार्ता से पहले करीबी बात-चीत करते रहेंगे। शीर्ष अधिकारी ट्रेड वार्ता के लिए जुलाई में शंघाई में मिले थे, जिसे रचनात्मक कहा गया था, लेकिन यह बिना किसी घोषणा के ही खत्म हो गई थी।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसके बाद घोषणा की थी कि वह एक नए दौर के दंडात्मक उपायों के तहत आधे से अधिक ट्रिलियन डॉलर कीमत के आयात पर टैरिफ लगाएंगे। इसके बाद बीजिंग ने 75 अरब डॉलर के अमेरिकी सामानों पर नए टैरिफ लगाकर जवाब दिया था। इस हफ्ते चीन ने कहा कि उसने विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में अमेरिका के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। वाशिंगटन द्वारा लगाए गए नए टैरिफ के लागू होने के एक दिन बाद चीन ने यह कार्रवाई की थी।